कोझिकोड : केरल के कोझिकोड जिले के कूराचुंडिल में शुक्रवार सुबह एक घर में दो जंगली सूअर घुस आए. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. बाद में दोनों जंगली सूअरों को गोली मार दी गई.
एक सूअर को एक स्थानीय निवासी ने गोली मार दी थी, जिसके पास जंगली सूअर को मारने का लाइसेंस था और दूसरे जंगली सूअर को वन रेंजर द्वारा गोली मारी गई.
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि खूंखार जंगली सूअर के हमलों को रोकने के लिए स्थाई समाधान होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण 3 से 6 नवंबर तक
बताया जा रहा है कि जंगली सूअर पहाड़ी पर बने एक घर में घुस गए थे. यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जंगली सूअरों को गोली मारी गई.