ETV Bharat / bharat

खबर का असर : हल्दी की खेती करने वाले किसान के पास पहुंची उद्योगपति की पत्नी

ईटीवी भारत पर हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के पनोतिया गांव के नवोन्मेषी किसान की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. किसान ने एक बीघा खेत में हल्दी की अच्छी पैदावार की थी. इस खबर के लिंक को देखने के बाद देश-विदेश में कारोबार करने वाले शारदा ग्रुप के चेयरमैन अनिल मानसिंहगा की पत्नी मनीषा मानसिंहगा इतनी प्रभावित हुईं कि किसान से मिलने उसके खेतों तक जा पहुंचीं. पढ़ें पूरी खबर...

rajsthan
rajsthan
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:01 PM IST

भीलवाड़ा : ईटीवी भारत पर हल्दी की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जहां किसान नवाचार के साथ हल्दी की अच्छी उपज ले रहा है. इस खबर की प्रेरणा से देश-विदेश में व्यवसाय करने वाले कारपोरेट समूह शारदा ग्रुप के चेयरमैन की पत्नी किसान के पास पहुंची. उन्होंने किसान से खेती में नवाचार के बारे में जानकारी ली और खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए ईटीवी भारत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर पढ़ने और देखने के बाद ही किसान से मिलने की जिज्ञासा हुई और यहां तक पहुंची हूं.

बता दें कि ईटीवी भारत पर हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के पनोतिया गांव के किसान की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जहां किसान एक बीघा खेत में हल्दी की अच्छी उपज ली है. इस खबर के लिंक को देखने के बाद देश-विदेश में कारोबार करने वाले शारदा ग्रुप के चेयरमैन अनिल मानसिंहगा की पत्नी मनीषा मानसिंहगा किसान के पास पहुंची.

बहुरेंगे किसान के दिन

मनीषा मानसिंहगा ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मुझे अच्छा लगा कि एक छोटे से गांव में एक छोटा किसान इतनी अच्छी खेती कर रहा है. मुझे भी इस किसान से कुछ सीखना चाहिए क्योंकि मुझे बागवानी और किसानी काम में काफी रूचि है. इसलिए मैं आज ईटीवी भारत पर खबर देखने के बाद यहां किसान के पास पहुंची हूं, ताकि उनसे कुछ सीखकर बेहतर कर सकूं.

यह भी पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम में 'बेअसर' रही पतंगबाजी न करने की अपील, गुलाबी नगरी में कई जगहों पर गुल रही बिजली

किसानों की हरसंभव मदद हो
मनीषा ने कहा कि किसान हमारे रक्षक हैं. खाने पीने की चीजें देते हैं और जीवन के लिए खाना तो किसान ही देता है. हम कितने भी आधुनिक हो जाएं लेकिन जमीन से जुड़े रहना चाहिए. वर्तमान में युवा पीढ़ी भी अगर किसानी का काम करें तो अच्छा लाभ मिल सकता है. मनीषा ने ईटीवी भारत का धन्यवाद कि कि आप लोग ऐसे किसनों को सामने लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये किसान समाज के लिए प्रेरणादायक हैं.

भीलवाड़ा : ईटीवी भारत पर हल्दी की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जहां किसान नवाचार के साथ हल्दी की अच्छी उपज ले रहा है. इस खबर की प्रेरणा से देश-विदेश में व्यवसाय करने वाले कारपोरेट समूह शारदा ग्रुप के चेयरमैन की पत्नी किसान के पास पहुंची. उन्होंने किसान से खेती में नवाचार के बारे में जानकारी ली और खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए ईटीवी भारत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर पढ़ने और देखने के बाद ही किसान से मिलने की जिज्ञासा हुई और यहां तक पहुंची हूं.

बता दें कि ईटीवी भारत पर हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के पनोतिया गांव के किसान की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जहां किसान एक बीघा खेत में हल्दी की अच्छी उपज ली है. इस खबर के लिंक को देखने के बाद देश-विदेश में कारोबार करने वाले शारदा ग्रुप के चेयरमैन अनिल मानसिंहगा की पत्नी मनीषा मानसिंहगा किसान के पास पहुंची.

बहुरेंगे किसान के दिन

मनीषा मानसिंहगा ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मुझे अच्छा लगा कि एक छोटे से गांव में एक छोटा किसान इतनी अच्छी खेती कर रहा है. मुझे भी इस किसान से कुछ सीखना चाहिए क्योंकि मुझे बागवानी और किसानी काम में काफी रूचि है. इसलिए मैं आज ईटीवी भारत पर खबर देखने के बाद यहां किसान के पास पहुंची हूं, ताकि उनसे कुछ सीखकर बेहतर कर सकूं.

यह भी पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम में 'बेअसर' रही पतंगबाजी न करने की अपील, गुलाबी नगरी में कई जगहों पर गुल रही बिजली

किसानों की हरसंभव मदद हो
मनीषा ने कहा कि किसान हमारे रक्षक हैं. खाने पीने की चीजें देते हैं और जीवन के लिए खाना तो किसान ही देता है. हम कितने भी आधुनिक हो जाएं लेकिन जमीन से जुड़े रहना चाहिए. वर्तमान में युवा पीढ़ी भी अगर किसानी का काम करें तो अच्छा लाभ मिल सकता है. मनीषा ने ईटीवी भारत का धन्यवाद कि कि आप लोग ऐसे किसनों को सामने लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये किसान समाज के लिए प्रेरणादायक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.