ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कृषि कानून गतिरोध

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन, पीयूष गोयल बोले, राजनीतिक है आंदोलन, एक और किसान की मौत

कृषि कानूनों के विरोध में किसान 19 दिन से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की सिंघु बॉर्डर पर मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है.

2- खदानों में हरियाली संबधी आदेश का अनुपालन नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया सख्त रूख

उच्चतम न्यायालय ने झारखंड सरकार के इस दावे का संज्ञान लिया कि खनन काम बंद होने के पश्चात खदान के पट्टाधारकों द्वारा खनन वाले इलाके में फिर से घास लगाने के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. शीर्ष न्यायालय इसके लिये संबंधित प्राधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की चेतावनी दी है.

3- महाराष्ट्र : उद्धव-फडणवीस समेत कई मंत्री डिफॉल्टर लिस्ट में, ₹ 24.56 लाख बकाया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 24 लाख 56 हजार 469 रुपये का बकाया है. जिन लोगों पर पैसे बकाया हैं उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम भी सामने आया है.

4- 94 वर्षीय महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया

94 वर्षीय महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. शीर्ष अदालत में दायर इस याचिका में साल 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है. इसके साथ ही 25 करोड़ रुपये की राशि से उसकी भरपाई करने की भी मांग की गई है.

5- वेब सीरीज 'आश्रम' के निर्माता प्रकाश झा और बॉबी देओल को नोटिस, जानें कारण

वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर जिला सत्र न्यायालय जोधपुर महानगर की ओर से निर्माता प्रकाश झा एवं अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ पेश किए गए रिवीजन एप्लीकेशन के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. खुश खंडेलवाल ने वेब सीरीज आश्रम के खिलाफ रिवीजन एप्लीकेशन पेश की है.

6- बड़ा खुलासा : वैश्विक कंपनियों और दूतावासों में काम कर रहे चीनी पार्टी के सदस्य

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के करीब 20 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा लीक हुआ है. इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है. बड़ी संख्या में सीपीसी सदस्य रक्षा और बैंक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. यही नहीं, कोरोना वायरस के टीके बनाने में लगी कंपनियों में भी तैनात हैं.

7- जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग में स्नो साइकिलिंग इवेंट की शुरुआत

घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (ATOAK), माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन (MBA) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

8- मुंबई : पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, बांग्लादेशी नागरिकों समेत आठ गिरफ्तार

एटीएस ने बांग्लादेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आठ लोगों पर कथित तौर पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है.

9- उदय शंकर बने फिक्की के नए अध्यक्ष, संजीव मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष

फिक्की के अध्यक्ष का पदभार मीडिया उद्योग से जुड़े उदय शंकर ने संभाल लिया है. फिलहाल वे वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और स्टार एंड डिजनी इंडिया के चेयरमैन हैं.

10- आईएनएस विराट को संरक्षित करे सरकार, रक्षा मंत्री को शिवसेना सांसद का पत्र

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने रक्षा मंत्री से आईएनएस विराट के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. प्रियंका ने लिखा है कि नौसेना के युद्ध पोत आईएनस विराट को संरक्षित करने के लिए तत्काल नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया जाए.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन, पीयूष गोयल बोले, राजनीतिक है आंदोलन, एक और किसान की मौत

कृषि कानूनों के विरोध में किसान 19 दिन से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की सिंघु बॉर्डर पर मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है.

2- खदानों में हरियाली संबधी आदेश का अनुपालन नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया सख्त रूख

उच्चतम न्यायालय ने झारखंड सरकार के इस दावे का संज्ञान लिया कि खनन काम बंद होने के पश्चात खदान के पट्टाधारकों द्वारा खनन वाले इलाके में फिर से घास लगाने के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. शीर्ष न्यायालय इसके लिये संबंधित प्राधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की चेतावनी दी है.

3- महाराष्ट्र : उद्धव-फडणवीस समेत कई मंत्री डिफॉल्टर लिस्ट में, ₹ 24.56 लाख बकाया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 24 लाख 56 हजार 469 रुपये का बकाया है. जिन लोगों पर पैसे बकाया हैं उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम भी सामने आया है.

4- 94 वर्षीय महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया

94 वर्षीय महिला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. शीर्ष अदालत में दायर इस याचिका में साल 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है. इसके साथ ही 25 करोड़ रुपये की राशि से उसकी भरपाई करने की भी मांग की गई है.

5- वेब सीरीज 'आश्रम' के निर्माता प्रकाश झा और बॉबी देओल को नोटिस, जानें कारण

वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर जिला सत्र न्यायालय जोधपुर महानगर की ओर से निर्माता प्रकाश झा एवं अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ पेश किए गए रिवीजन एप्लीकेशन के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. खुश खंडेलवाल ने वेब सीरीज आश्रम के खिलाफ रिवीजन एप्लीकेशन पेश की है.

6- बड़ा खुलासा : वैश्विक कंपनियों और दूतावासों में काम कर रहे चीनी पार्टी के सदस्य

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के करीब 20 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा लीक हुआ है. इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है. बड़ी संख्या में सीपीसी सदस्य रक्षा और बैंक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. यही नहीं, कोरोना वायरस के टीके बनाने में लगी कंपनियों में भी तैनात हैं.

7- जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग में स्नो साइकिलिंग इवेंट की शुरुआत

घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (ATOAK), माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन (MBA) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

8- मुंबई : पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, बांग्लादेशी नागरिकों समेत आठ गिरफ्तार

एटीएस ने बांग्लादेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आठ लोगों पर कथित तौर पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है.

9- उदय शंकर बने फिक्की के नए अध्यक्ष, संजीव मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष

फिक्की के अध्यक्ष का पदभार मीडिया उद्योग से जुड़े उदय शंकर ने संभाल लिया है. फिलहाल वे वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और स्टार एंड डिजनी इंडिया के चेयरमैन हैं.

10- आईएनएस विराट को संरक्षित करे सरकार, रक्षा मंत्री को शिवसेना सांसद का पत्र

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने रक्षा मंत्री से आईएनएस विराट के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. प्रियंका ने लिखा है कि नौसेना के युद्ध पोत आईएनस विराट को संरक्षित करने के लिए तत्काल नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.