ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - राफेल

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस का दावा- चीन का अब भी कब्जा, पीएम मोदी बोल रहे झूठ

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.

2. पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स बढ़े, 6 करोड़ से अधिक हुई संख्या

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स छह करोड़ से अधिक हो गए हैं. एक अन्य सोशल नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम पर मोदी के 4.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

3. राजस्थान संकट : कांग्रेस बोली- भाजपा की मेहमाननवाजी अस्वीकार करें पायलट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी. जिस पर गुलाबचंद कटारिया और सतीश पूनिया का कहना है कि ये मायावती की पीड़ा है. वहीं उन्होंने कांग्रेस से बहुमत सिद्ध करने की मांग की है. वहीं प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो केवल फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पायलट को बात करने की नसीहत दी है.

4. भारत-चीन सीमा विवाद : वायुसेना की इस सप्ताह बैठक, राफेल की तैनाती पर चर्चा

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह बैठक करेंगे. इस दौरान राफेल की तैनाती को लेकर भी चर्चा की जाएगी. राफेल की पहली खेप इस महीने के अंत तक आएगी.

5. उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,250 नए मामले, देश में रिकवरी दर 62.86%

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड 2,250 मामले दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,256 हो गई है. वहीं इस महामारी से संक्रमित 19,845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,146 मौतें हुई हैं. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी.

6. विदेश नीति में नाकामियों की बात को झुठला नहीं सकते विदेश मंत्री : आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह विदेश नीति में नाकामियों की बात को झुठला नहीं सकते हैं. उन्हें इसका उत्तर देना चाहिए. इससे पहले विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान अमेरिका, यूरोप सहित प्रमुख ताकतों के साथ हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है.

7. उत्तराखंड में दिखा बारिश का खौफनाक मंजर, कई मकान जमींदोज

उत्तराखंड के मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए हैं. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.

8. भारत में काफी समय से सामुदायिक स्तर पर फैल रहा कोरोना : डॉ अरविंद

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. एक अन्य डॉक्टर ने भी इस बात पर सहमति जताई है.

9. कर्नाटक : 'लेडी सिंघम तुंगा' का नाम सुनकर कांप उठते हैं अपराधी

कर्नाटक में दावणगेरे पुलिस विभाग में वफादार तुंगा (फीमेल डॉग) ने अब तक हत्या के 30 तथा चोरी व डकैती के 30 मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद की है. तुंगा नाम से ही आरोपियों में दहशत का माहौल बन जाता है. तुंगा आरोपियों के पसीने को सूंघकर उसका पता लता लेती है.

10. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सेना निबटने के लिए तैयार

जम्मू-कश्मीर में आमशीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अजय कटोच ने कहा कि सेना के पास इनपुट हैं कि आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस का दावा- चीन का अब भी कब्जा, पीएम मोदी बोल रहे झूठ

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.

2. पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स बढ़े, 6 करोड़ से अधिक हुई संख्या

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स छह करोड़ से अधिक हो गए हैं. एक अन्य सोशल नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम पर मोदी के 4.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

3. राजस्थान संकट : कांग्रेस बोली- भाजपा की मेहमाननवाजी अस्वीकार करें पायलट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी. जिस पर गुलाबचंद कटारिया और सतीश पूनिया का कहना है कि ये मायावती की पीड़ा है. वहीं उन्होंने कांग्रेस से बहुमत सिद्ध करने की मांग की है. वहीं प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो केवल फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पायलट को बात करने की नसीहत दी है.

4. भारत-चीन सीमा विवाद : वायुसेना की इस सप्ताह बैठक, राफेल की तैनाती पर चर्चा

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह बैठक करेंगे. इस दौरान राफेल की तैनाती को लेकर भी चर्चा की जाएगी. राफेल की पहली खेप इस महीने के अंत तक आएगी.

5. उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,250 नए मामले, देश में रिकवरी दर 62.86%

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड 2,250 मामले दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,256 हो गई है. वहीं इस महामारी से संक्रमित 19,845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,146 मौतें हुई हैं. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी.

6. विदेश नीति में नाकामियों की बात को झुठला नहीं सकते विदेश मंत्री : आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह विदेश नीति में नाकामियों की बात को झुठला नहीं सकते हैं. उन्हें इसका उत्तर देना चाहिए. इससे पहले विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान अमेरिका, यूरोप सहित प्रमुख ताकतों के साथ हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है.

7. उत्तराखंड में दिखा बारिश का खौफनाक मंजर, कई मकान जमींदोज

उत्तराखंड के मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए हैं. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.

8. भारत में काफी समय से सामुदायिक स्तर पर फैल रहा कोरोना : डॉ अरविंद

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. एक अन्य डॉक्टर ने भी इस बात पर सहमति जताई है.

9. कर्नाटक : 'लेडी सिंघम तुंगा' का नाम सुनकर कांप उठते हैं अपराधी

कर्नाटक में दावणगेरे पुलिस विभाग में वफादार तुंगा (फीमेल डॉग) ने अब तक हत्या के 30 तथा चोरी व डकैती के 30 मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद की है. तुंगा नाम से ही आरोपियों में दहशत का माहौल बन जाता है. तुंगा आरोपियों के पसीने को सूंघकर उसका पता लता लेती है.

10. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सेना निबटने के लिए तैयार

जम्मू-कश्मीर में आमशीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अजय कटोच ने कहा कि सेना के पास इनपुट हैं कि आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.