ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ivanka praised jyoti

देश की हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 1 pm
top news at 1 pm
author img

By

Published : May 23, 2020, 1:04 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:57 PM IST

1. राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने आज अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो जारी किया.

2. भारत में कोरोना से 3,720 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गई है.

3. ज्योति ने ईटीवी भारत को बताई अपनी ख्वाहिश, सीएम को बोलीं 'थैंक्यू'

अपने अस्वस्थ पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से 1,300 किलोमीटर का सफर तय कर घर लाने वाली ज्योति के साहस की आज जमकर तारीफ हो रही है. देश ही नहीं, विदेश में भी ज्योति के हौसलों की सराहना की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका तक ने ज्योति के जज्बे को सलाम किया है. ईटीवी भारत ने ज्योति से बात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी ख्वाहिश हमसे साझा की.

4. बिहार की बहादुर बेटी ज्योति के साहस की कायल हुईं इवांका ट्रंप

हरियाणा के गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बैठा कर 15 साल की एक किशोरी बिहार के दरभंगा पहुंच गई. जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई व मीडिया के माध्यम से सामने आई तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने खुश होकर बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तस्वीर ट्वीट करते उसके जज्बे को सलाम कहा.

5. अम्फान से तबाही : ममता करेंगी काकद्वीप का दौरा, श्रमिक स्पेशल रोकने की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अम्फान चक्रवात प्रभावित दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित काकद्वीप का आज दौरा करेंगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और शुरुआती राहत पैकेज के तौर पर राज्य को एक हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

6. पाक विमान हादसा : 97 लोगों की मौत, चमत्कारिक रूप से बचे दो यात्री

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे. हादसा जिन्ना हवाई अड्डे लैंडिंग के ठीक पहले हुआ. 19 लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है, और 57 शव बरामद किए गए हैं.

7. मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

देश में कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ इस साल पढ़ पाना संभव नहीं है. ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग को लेकर प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील की है.

8. तमिलनाडु : गिरफ्तारी के बाद डीएमके नेता आर.एस. भारती को अंतरिम जमानत

चेन्नई पुलिस ने शनिवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम राज्यसभा सदस्य आर एस भारती को गिरफ्तार कर लिया है. भारती पर इस साल फरवरी में अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. हालांकि कुछ देर बाद ही डीएमके नेता को अंतरिम जमानत दे दी गई.

9. यूपी के नवाबगंज में मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी, 15 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के नवाबगंज इलाके में करीब 30 प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस के पलटने से लगभग 15 लोग घायल हो गए. घटना शुक्रवार देर रात को हुई.

10. घर लौट रहे प. बंगाल के दो मजदूरों की मौत, यूपी के फिरोजाबाद में हुआ हादसा

दिल्ली में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की एक सड़क हादसे में मौत होने की सूचना है. हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुआ है. मृतकों की पहचान महबूब अली (28) और जहीर अली (30) के रूप में हुई है.

1. राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने आज अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो जारी किया.

2. भारत में कोरोना से 3,720 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गई है.

3. ज्योति ने ईटीवी भारत को बताई अपनी ख्वाहिश, सीएम को बोलीं 'थैंक्यू'

अपने अस्वस्थ पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से 1,300 किलोमीटर का सफर तय कर घर लाने वाली ज्योति के साहस की आज जमकर तारीफ हो रही है. देश ही नहीं, विदेश में भी ज्योति के हौसलों की सराहना की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका तक ने ज्योति के जज्बे को सलाम किया है. ईटीवी भारत ने ज्योति से बात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी ख्वाहिश हमसे साझा की.

4. बिहार की बहादुर बेटी ज्योति के साहस की कायल हुईं इवांका ट्रंप

हरियाणा के गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बैठा कर 15 साल की एक किशोरी बिहार के दरभंगा पहुंच गई. जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई व मीडिया के माध्यम से सामने आई तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने खुश होकर बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तस्वीर ट्वीट करते उसके जज्बे को सलाम कहा.

5. अम्फान से तबाही : ममता करेंगी काकद्वीप का दौरा, श्रमिक स्पेशल रोकने की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अम्फान चक्रवात प्रभावित दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित काकद्वीप का आज दौरा करेंगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और शुरुआती राहत पैकेज के तौर पर राज्य को एक हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

6. पाक विमान हादसा : 97 लोगों की मौत, चमत्कारिक रूप से बचे दो यात्री

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे. हादसा जिन्ना हवाई अड्डे लैंडिंग के ठीक पहले हुआ. 19 लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है, और 57 शव बरामद किए गए हैं.

7. मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

देश में कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ इस साल पढ़ पाना संभव नहीं है. ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग को लेकर प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील की है.

8. तमिलनाडु : गिरफ्तारी के बाद डीएमके नेता आर.एस. भारती को अंतरिम जमानत

चेन्नई पुलिस ने शनिवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम राज्यसभा सदस्य आर एस भारती को गिरफ्तार कर लिया है. भारती पर इस साल फरवरी में अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. हालांकि कुछ देर बाद ही डीएमके नेता को अंतरिम जमानत दे दी गई.

9. यूपी के नवाबगंज में मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी, 15 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के नवाबगंज इलाके में करीब 30 प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस के पलटने से लगभग 15 लोग घायल हो गए. घटना शुक्रवार देर रात को हुई.

10. घर लौट रहे प. बंगाल के दो मजदूरों की मौत, यूपी के फिरोजाबाद में हुआ हादसा

दिल्ली में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की एक सड़क हादसे में मौत होने की सूचना है. हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुआ है. मृतकों की पहचान महबूब अली (28) और जहीर अली (30) के रूप में हुई है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.