चंडिगढ़ : 26 जनवरी को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो गणतंत्र दिवस की परेड में अतिथि के तौर पर शमिल होंगे. हालांकि हरियाणा के किसान ब्राजील के राष्ट्रपति के भारत दौरे का विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि ब्राजील के राष्ट्रपति का भारत दौरा रद्द होना चाहिए, क्योंकि ब्राजील ने भारत को गन्ने की सब्सिडी को लेकर कोर्ट में घसीटा था.
किसानों ने ब्राजील के राष्ट्रपति के भारत दौरे का किया विरोध
इसी मामले में किसानों ने हरियाणा के करनाल में विरोध प्रदर्शन किया और डीसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गन्ने की सब्सिडी को लेकर ब्राजील ने WTO में किया है केस!
दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति परेड में अतिथि होंगे. किसानों का आरोप है कि पिछले दिनों ब्राजील ने गन्ने की सब्सिडी को लेकर भारतीय किसानों के खिलाफ WTO में केस किया हुआ है.
ये भी पढ़ें- जल्द लागू होगा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, समन्वय समिति की बैठक में 35 बिंदुओं पर बनी सहमति
गणतंत्र दिवस पर परेड में अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति
किसानों का कहना है कि जिस देश ने भारत को कोर्ट में घसीटकर किसानों के हितों को खत्म करने की कोशिश की है. हम उसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि उनका भारत का दौरा रद्द करना चाहिए.