ETV Bharat / bharat

दिल्ली-लखनऊ रूट पर निजी ऑपरेटर चलाएंगे तेजस एक्सप्रेस: सूत्र

दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस प्राइवेट कंपनी द्वारा चलाई जाने वाली पहली ट्रेन होगी. खबर की माने तो रेलवे ने संकेत दिए हैं कि रेलवे अपनी दो ट्रनों के संचालन के कमान प्राइवेट सेक्टर के हाथों में सौंपने के 100 दिन के एजेंडा पर काम कर रही है.

तेजस ट्रेन
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है. IRCTC को दो ट्रेनें लीज पर दी जाएंगी और ये ट्रेनें प्राइवेट ऑपरेटर्स को चलाने के लिए दी जा सकती है.

नियामिका सिंह (रिपोर्टर, ईटीवी भारत)

रेलवे इस पूरे काम के लिए 100 दिनों के एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है. बता दें कि रेलवे यूनियन ने ट्रेन संचालन को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया है.

train
ट्रेन की अंदर की तस्वीर.

तेजस एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ रूट की बहु-प्रतिक्षित ट्रेनों में से एक है.

train
ट्रेन की अंदर की तस्वीर.

जानकारी के लिए बताते चले कि दिल्ली-लखनऊ रूट पर अभी कुल 53 ट्रेनें चलती हैं. शुरूआत में आईआरसीटीसी सिर्फ दो ट्रेनों के निजी कंपनियों को सौंपेगी.

पढ़ें: आठ दिनों में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा पूरी

इसके लिए 10 जुलाई तक प्रस्ताव फाइनल करने और 4 जुलाई को हुई मेंबर, ट्रैफिक के साथ रेलवे के टूरिज्म और कैटरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसे रेलवे बोर्ड को जमा कराने को कहा गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है. IRCTC को दो ट्रेनें लीज पर दी जाएंगी और ये ट्रेनें प्राइवेट ऑपरेटर्स को चलाने के लिए दी जा सकती है.

नियामिका सिंह (रिपोर्टर, ईटीवी भारत)

रेलवे इस पूरे काम के लिए 100 दिनों के एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है. बता दें कि रेलवे यूनियन ने ट्रेन संचालन को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया है.

train
ट्रेन की अंदर की तस्वीर.

तेजस एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ रूट की बहु-प्रतिक्षित ट्रेनों में से एक है.

train
ट्रेन की अंदर की तस्वीर.

जानकारी के लिए बताते चले कि दिल्ली-लखनऊ रूट पर अभी कुल 53 ट्रेनें चलती हैं. शुरूआत में आईआरसीटीसी सिर्फ दो ट्रेनों के निजी कंपनियों को सौंपेगी.

पढ़ें: आठ दिनों में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा पूरी

इसके लिए 10 जुलाई तक प्रस्ताव फाइनल करने और 4 जुलाई को हुई मेंबर, ट्रैफिक के साथ रेलवे के टूरिज्म और कैटरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसे रेलवे बोर्ड को जमा कराने को कहा गया है.

Intro:New Delhi: The Delhi-Lucknow Tejas Express will be the first train to be operated by the private players, informed by the sources, as Railway Ministry is going ahead with it's 100 days Action Plan, despite a strong protest of the Railway Union over this decision.


Body:Under the 100 days Action Plan, it was decided that 2 trains will be handed over to the private players for operations in haulage concepts with ticketing and on board services. Recently, a meeting was chaired by Member Traffic, Railway Board, where the modalities of this decision were discussed, wherein it was being decided that IRCTC would submit a detailed proposal to the Railway Board by 10th of July, 2019.

Introduced in 2016, the new time table of the Delhi-Lucknow Tejas Express has been released recently. The Railway Board is also deliberating on a second such route, which would be within the 500-km range.


Conclusion:The proposal of the Railway Board in its 100 days Action Plan was to hand over 2 trains to the private operators for better development of the trains. However, this proposal has come under serious criticism by the Railway Union who have given a threat for large scale protests over this issue. Even the Union Finance Minister, Nirmala Sitharaman also proposed the idea of Public Private Partnership model to railways for better development as well as the manufacturing of rolling stock.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.