नई दिल्ली: दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है. IRCTC को दो ट्रेनें लीज पर दी जाएंगी और ये ट्रेनें प्राइवेट ऑपरेटर्स को चलाने के लिए दी जा सकती है.
रेलवे इस पूरे काम के लिए 100 दिनों के एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है. बता दें कि रेलवे यूनियन ने ट्रेन संचालन को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया है.
तेजस एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ रूट की बहु-प्रतिक्षित ट्रेनों में से एक है.
जानकारी के लिए बताते चले कि दिल्ली-लखनऊ रूट पर अभी कुल 53 ट्रेनें चलती हैं. शुरूआत में आईआरसीटीसी सिर्फ दो ट्रेनों के निजी कंपनियों को सौंपेगी.
पढ़ें: आठ दिनों में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा पूरी
इसके लिए 10 जुलाई तक प्रस्ताव फाइनल करने और 4 जुलाई को हुई मेंबर, ट्रैफिक के साथ रेलवे के टूरिज्म और कैटरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसे रेलवे बोर्ड को जमा कराने को कहा गया है.