ETV Bharat / bharat

सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर गौर किया जाएगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख रणनीतिकार और उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर गौर किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे
author img

By

Published : May 22, 2019, 10:13 AM IST

Updated : May 22, 2019, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर विचार किया जाएगा. ये बात उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक खास बातचीत के दौरान कही.

गौरतलब है कि सहस्रबुद्धे भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार के रूप में माने जाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहस्रबुद्धे ने कहा कि NDA एक तरह का मोर्चा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सहयोगियों के सुझावों पर पार्टी गौर करेगी.

भाजपा उपाध्यक्ष से हुई बातचीत

उन्होंने NDA को लोकसभा में 2/3 बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए कहा, 'भाजपा कड़ी मेहनत कर रही है और हमें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट मिली है कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाले हैं.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने सहयोगी दलों की मदद से लोकसभा में 2/3 बहुमत हासिल करेगी.'

पढ़ें: विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में चंद्रबाबू नायडू ने की देवेगौड़ा से मुलाकात

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा, 'लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी छवि ने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए सहस्रबुद्धे ने कहा कि वहां की जनता जातियों और पंथों के प्रलोभन से बाहर आ चुकी है. उन्होंने कहा, 'यूपी की जनता विकास चाहती है.'

बता दें, विपक्षी दलों की वीवीपीएटी और ईवीएम की शिकायतों को लेकर सहस्रबुद्धे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष सिर्फ अपने आप को बचाने के लिए कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'विपक्ष अपने बचाव के लिए ऐसा कर रहा है और ईवीएम को दोष देना तो अब विपक्ष का पसंदीदी खेल बन चुका है. उसी ईवीएम और चुनाव आयोग के साथ कांग्रेस ने तीन राज्यों में चुनाव जीते लेकिन हमने (भाजपा) कभी भी ईवीएम जैसा कोई मुद्दा नहीं उठाया.'

नई दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर विचार किया जाएगा. ये बात उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक खास बातचीत के दौरान कही.

गौरतलब है कि सहस्रबुद्धे भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार के रूप में माने जाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहस्रबुद्धे ने कहा कि NDA एक तरह का मोर्चा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सहयोगियों के सुझावों पर पार्टी गौर करेगी.

भाजपा उपाध्यक्ष से हुई बातचीत

उन्होंने NDA को लोकसभा में 2/3 बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए कहा, 'भाजपा कड़ी मेहनत कर रही है और हमें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट मिली है कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाले हैं.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने सहयोगी दलों की मदद से लोकसभा में 2/3 बहुमत हासिल करेगी.'

पढ़ें: विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में चंद्रबाबू नायडू ने की देवेगौड़ा से मुलाकात

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा, 'लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी छवि ने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए सहस्रबुद्धे ने कहा कि वहां की जनता जातियों और पंथों के प्रलोभन से बाहर आ चुकी है. उन्होंने कहा, 'यूपी की जनता विकास चाहती है.'

बता दें, विपक्षी दलों की वीवीपीएटी और ईवीएम की शिकायतों को लेकर सहस्रबुद्धे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष सिर्फ अपने आप को बचाने के लिए कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'विपक्ष अपने बचाव के लिए ऐसा कर रहा है और ईवीएम को दोष देना तो अब विपक्ष का पसंदीदी खेल बन चुका है. उसी ईवीएम और चुनाव आयोग के साथ कांग्रेस ने तीन राज्यों में चुनाव जीते लेकिन हमने (भाजपा) कभी भी ईवीएम जैसा कोई मुद्दा नहीं उठाया.'

Intro:New Delhi: Suggestions and opinions of NDA partners will be taken into consideration for government formation, Says BJP vice president Vinay Sahasrabuddhe on Tuesday.


Body:Talking to ETV Bharat in an exclusive interview, Sahasrabuddhe who is considered as a major strategist for the saffron brigade said "NDA is a front".

"Certainly opinions and suggestions of all NDA partners will be considered in government formation," said Sahasrabuddhe.

Expressing confidence that NDA partners will get 2/3 majority in the Lok Sabha, Sahasrabuddhe said, "BJP has been working very hard. And we got report from ground zero that we are getting complete majority. And with the help of NDA partners, we may reach up to 2/3 majority in the Lok Sabha."

"People are influenced by Prime Minister Narendra Modi and his work for development. The spirit of leadership and Prime Minister Narendra Modi's image has played a significant role," the BJP vice president said.

Referring to Uttar Pradesh, Sahasrabuddhe said that people have overcome the allurement on the lines of casts and creed.

"They (People of UP) want development," said Sahasrabuddhe.



Conclusion:Targetting the opposition parties and their demand for cross counting of VVPAT and EVM, Sahasrabussdhe said that the opposition are looking for a face saviour.

"Opposition are now finding some kind of face saviour and blaming the EVM is a popular game with them...with the same EVM and same election commission in place, Congress won three state election, but we (BJP) never raised anybquestion," clarified Sahasrabuddhe.

end.
Last Updated : May 22, 2019, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.