ETV Bharat / bharat

जामिया में गोलीबारी : छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के बाद तनाव

जामिया विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जामिया क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना और विरोध के चलते तनाव व्याप्त है.

etvbharat
जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के जामिया नगर में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी. जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शुरू हुआ प्रदर्शन पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चार लोगों को रिहा किए जाने के बाद समाप्त हो गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त डी सी श्रीवास्तव ने बताया कि एक को छोड़कर बाकी सभी छात्रों को छोड़ दिया गया है. एक व्यक्ति द्वारा सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने के बाद विश्वविद्यालय के पास हजारों लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच ठन गई थी.

घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गया. सैकड़ों लोग विश्वविद्यालय के पास जमा हो गए, लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिये और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इस घटना में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया.

कई छात्रों ने बताया कि किस तरह से गांधी की पुण्यतिथि पर उनका शांतिपूर्ण मार्च हिंसक हो गया.

जामिया में विरोध के चलते तनाव का माहौल

पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया . पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई.

छात्र जामिया से महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जा रहे थे. मार्च को विश्वविद्यालय के पास होली फैमिली अस्पताल के करीब रोक दिया गया.

जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

डीसीपी (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि छात्र जामिया से राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई.

बिस्वाल ने कहा, 'उन्हें बार..बार कहा जा रहा था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए. हमने होली फैमिली अस्पताल से ठीक पहले सड़क पर बैरिकेड लगा दिये थे. इस बीच एक व्यक्ति को भीड़ में देखा गया जो कोई चीज लहरा रहा था जो एक हथियार प्रतीत हुआ.'

विरोध करते जामिया के छात्र

जामिया विरोध प्रदर्शन : चली गोली, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

उन्होंने कहा, 'हमने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं. एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.'

नई दिल्ली : दिल्ली के जामिया नगर में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी. जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शुरू हुआ प्रदर्शन पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चार लोगों को रिहा किए जाने के बाद समाप्त हो गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त डी सी श्रीवास्तव ने बताया कि एक को छोड़कर बाकी सभी छात्रों को छोड़ दिया गया है. एक व्यक्ति द्वारा सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने के बाद विश्वविद्यालय के पास हजारों लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच ठन गई थी.

घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गया. सैकड़ों लोग विश्वविद्यालय के पास जमा हो गए, लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिये और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इस घटना में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया.

कई छात्रों ने बताया कि किस तरह से गांधी की पुण्यतिथि पर उनका शांतिपूर्ण मार्च हिंसक हो गया.

जामिया में विरोध के चलते तनाव का माहौल

पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया . पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई.

छात्र जामिया से महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जा रहे थे. मार्च को विश्वविद्यालय के पास होली फैमिली अस्पताल के करीब रोक दिया गया.

जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

डीसीपी (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि छात्र जामिया से राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई.

बिस्वाल ने कहा, 'उन्हें बार..बार कहा जा रहा था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए. हमने होली फैमिली अस्पताल से ठीक पहले सड़क पर बैरिकेड लगा दिये थे. इस बीच एक व्यक्ति को भीड़ में देखा गया जो कोई चीज लहरा रहा था जो एक हथियार प्रतीत हुआ.'

विरोध करते जामिया के छात्र

जामिया विरोध प्रदर्शन : चली गोली, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

उन्होंने कहा, 'हमने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं. एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.