पटना : मुजफ्फरपुर के अहियापुर में दुष्कर्म में विफल होने पर युवक द्वारा जलाई गई युवती की सोमवार को देर रात साढ़े ग्यारह बजे के राजधानी के अगमकुआं स्थित अपोलो बर्न अस्पताल में मौत हो गई. इसकी पुष्टि उसके परिजनों ने की है. पीड़िता की मौत के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया. शव से लिपटकर रोते-बिलख रहे परिजनों के देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं.
बता दें कि 80 प्रतिशत से अधिक जल चुकी युवती की हालत सोमवार की रात दस बजे अधिक खराब हो गई थी. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताई थी. उसका खून घटता जा रहा था. सोमवार को उसकी हालत जानने पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे.
पढे़ं : छात्रों के समर्थन में प्रियंका का धरना, बोलीं- विद्यार्थियों के साथ मारपीट देश की आत्मा पर हमला
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर पड़ोसी युवक ने युवती को जिंदा जला दिया था. 10 दिसंबर को पीड़िता को अगमकुआं में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए थे, लेकिन सातवें दिन उसे बचाया नहीं जा सका.