हजारीबाग: जिले का नाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा. यहां की बेटी विदेशी फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी. स्टेफी पटेल हजारीबाग ही नहीं पूरे झारखंड की पहली बेटी है, जिसे हॉलीवुड फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका मिला है.
हजारीबाग जैसे छोटे शहरों से निकलकर स्टेफी पटेल ने विदेशों में अपना परचम लहराया है, जो इन दिनों चाइना में हैं और एक हॉलीवुड फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस का रोल अदा कर रही हैं.
पढ़ें:- हिरासत में प्रियंका : कहा- 'पीड़ित परिजनों से मिले बिना वापस नहीं लौटूंगी'
स्टेफी पटेल ने मिस टीन इंटरनेशनल 2016 और फेमिना मिस इंडिया 2018 के टॉप-5 में भी जगह बनाने में सफलता पाई थी. स्टेफी इन दिनों चाइना में शूटिंग कर रही हैं. झारखंड की यह पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें विदेशी फिल्मों में लीड अभिनेत्री की भूमिका मिली है.
डीएवी स्कूल से की है पढ़ाई
स्टेफी पटेल ने हजारीबाग के डीएवी स्कूल से पढ़ाई कर मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए अपना संघर्ष शुरू किया. स्टेफी को अभी तक मिस टीन इंडिया 2014 में रनरअप, फेमिना मिस इंडिया की फाइनालिस्ट, फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस, आइआएफटी दिल्ली 2015 की विजेता, इंडियन प्रिंसेज 2015, मिस इंप्रेसोनेट, आइआइटी कानपुर, सावधान इंडिया, वीडियो एलबम सहित कई प्रतियोगिता में खिताब मिला है.
स्टेफी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी फिल्म जगत में कदम रखना अपने आप में बड़ी बात है, जो उसके करियर के उड़ान के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, स्टेफी के पिता भी इन दिनों शूटिंग के दौरान चाइना में हैं. अमरेंद्र कुमार स्टेपी की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
हालांकि इस समय चाइना में बन रही इस फिल्म के निर्देशक ने फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं की है. फिल्म मिलिट्री से जुडी थीम पर है. फिल्म के डायरेक्टर सिइ यंपिंग, प्रोड्यूसर विजिंग येहे रेंटेन हैं.