ETV Bharat / bharat

हॉलीवुड फिल्म में दिखेगी झारखंड की बेटी, पूरे राज्य में खुशी की लहर - ईटीवी झारखंड न्यूज

हजारीबाग (झारखंड) की बेटी स्टेफी पटेल को हॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला है, जिससे राज्य का नाम रोशन हुआ है. स्टेफी चाइना में मिलिट्री से जुड़ी थीम पर बन रहे फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और वो बेहद उत्साहित हैं.

हजारीबाग की बेटी ने हॉलीवुड में लहराया परचम, चीन में कर रही शूटिंग.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:15 PM IST

हजारीबाग: जिले का नाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा. यहां की बेटी विदेशी फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी. स्टेफी पटेल हजारीबाग ही नहीं पूरे झारखंड की पहली बेटी है, जिसे हॉलीवुड फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका मिला है.

देखें वीडियो.

हजारीबाग जैसे छोटे शहरों से निकलकर स्टेफी पटेल ने विदेशों में अपना परचम लहराया है, जो इन दिनों चाइना में हैं और एक हॉलीवुड फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस का रोल अदा कर रही हैं.

पढ़ें:- हिरासत में प्रियंका : कहा- 'पीड़ित परिजनों से मिले बिना वापस नहीं लौटूंगी'

स्टेफी पटेल ने मिस टीन इंटरनेशनल 2016 और फेमिना मिस इंडिया 2018 के टॉप-5 में भी जगह बनाने में सफलता पाई थी. स्टेफी इन दिनों चाइना में शूटिंग कर रही हैं. झारखंड की यह पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें विदेशी फिल्मों में लीड अभिनेत्री की भूमिका मिली है.


डीएवी स्कूल से की है पढ़ाई
स्टेफी पटेल ने हजारीबाग के डीएवी स्कूल से पढ़ाई कर मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए अपना संघर्ष शुरू किया. स्टेफी को अभी तक मिस टीन इंडिया 2014 में रनरअप, फेमिना मिस इंडिया की फाइनालिस्ट, फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस, आइआएफटी दिल्ली 2015 की विजेता, इंडियन प्रिंसेज 2015, मिस इंप्रेसोनेट, आइआइटी कानपुर, सावधान इंडिया, वीडियो एलबम सहित कई प्रतियोगिता में खिताब मिला है.

स्टेफी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी फिल्म जगत में कदम रखना अपने आप में बड़ी बात है, जो उसके करियर के उड़ान के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, स्टेफी के पिता भी इन दिनों शूटिंग के दौरान चाइना में हैं. अमरेंद्र कुमार स्टेपी की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

हालांकि इस समय चाइना में बन रही इस फिल्म के निर्देशक ने फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं की है. फिल्म मिलिट्री से जुडी थीम पर है. फिल्म के डायरेक्टर सिइ यंपिंग, प्रोड्यूसर विजिंग येहे रेंटेन हैं.

हजारीबाग: जिले का नाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा. यहां की बेटी विदेशी फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी. स्टेफी पटेल हजारीबाग ही नहीं पूरे झारखंड की पहली बेटी है, जिसे हॉलीवुड फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका मिला है.

देखें वीडियो.

हजारीबाग जैसे छोटे शहरों से निकलकर स्टेफी पटेल ने विदेशों में अपना परचम लहराया है, जो इन दिनों चाइना में हैं और एक हॉलीवुड फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस का रोल अदा कर रही हैं.

पढ़ें:- हिरासत में प्रियंका : कहा- 'पीड़ित परिजनों से मिले बिना वापस नहीं लौटूंगी'

स्टेफी पटेल ने मिस टीन इंटरनेशनल 2016 और फेमिना मिस इंडिया 2018 के टॉप-5 में भी जगह बनाने में सफलता पाई थी. स्टेफी इन दिनों चाइना में शूटिंग कर रही हैं. झारखंड की यह पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें विदेशी फिल्मों में लीड अभिनेत्री की भूमिका मिली है.


डीएवी स्कूल से की है पढ़ाई
स्टेफी पटेल ने हजारीबाग के डीएवी स्कूल से पढ़ाई कर मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए अपना संघर्ष शुरू किया. स्टेफी को अभी तक मिस टीन इंडिया 2014 में रनरअप, फेमिना मिस इंडिया की फाइनालिस्ट, फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस, आइआएफटी दिल्ली 2015 की विजेता, इंडियन प्रिंसेज 2015, मिस इंप्रेसोनेट, आइआइटी कानपुर, सावधान इंडिया, वीडियो एलबम सहित कई प्रतियोगिता में खिताब मिला है.

स्टेफी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी फिल्म जगत में कदम रखना अपने आप में बड़ी बात है, जो उसके करियर के उड़ान के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, स्टेफी के पिता भी इन दिनों शूटिंग के दौरान चाइना में हैं. अमरेंद्र कुमार स्टेपी की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

हालांकि इस समय चाइना में बन रही इस फिल्म के निर्देशक ने फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं की है. फिल्म मिलिट्री से जुडी थीम पर है. फिल्म के डायरेक्टर सिइ यंपिंग, प्रोड्यूसर विजिंग येहे रेंटेन हैं.

Intro:Note.... सारा विजुअल और बाइट चाइना से शूटिंग के दौरान मंगाया गया है

Special...


हजारीबाग का नाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा। यहां की बेटी विदेशी फिल्में अभिनय करती नजर आएगी। जो सिर्फ हजारीबाग की ही नहीं पूरे झारखंड की पहली बेटी है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालीवुड फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय करते दिखेगी।



हजारीबाग जैसे छोटे शहरों से निकलकर विदेशों में अपना परचम लहराने को आतुर है। हजारीबाग की बेटी स्टेफी पटेल स्टेफी, इन दिनों चाइना में है। जो चाईना के हॉलीवुड के एक फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस का रोल अदा कर रही है।Body:मिस टीन इंटरनेशनल 2016 और फेमिना मिस इंडिया 2018 के टॉप-5 में जगह बनानेवाली हजारीबाग की स्टेफी पटेल हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में नजर आयेंगी।इसकी शूटिंग अभी चीन में चल रही है़ । फिल्म के डायरेक्टर सिइ यंपिंग, प्रोड्यूसर विजिंग येहे रेंटेन हैं। झारखंड की यह पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें विदेशी फिल्मों में लीड अभिनेत्री की भूमिका मिली है़ ।हालांकि फिल्म के नाम को अभी खुलासा नहीं किया गया है।

स्टेफी पटेल हजारीबाग कि डीएवी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर मॉडलिंग की दुनिया में कैरियर बनाने को लेकर अपना संघर्ष शुरू किया और वर्ष 2016 और 2018 में मिस फेमिना प्रतियोगिता में पांचवां रैंक हासिल किया ।लेकिन हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपने प्रयास जारी रखा ।स्टेफी को अभी तक मिस टीन इंडिया 2014 में रनरअप, फेमिना मिस इंडिया की फाइनालिस्ट, फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस, आइआएफटी दिल्ली 2015 की विजेता, इंडियन प्रिंसेज 2015, मिस इंप्रेसोनेट, आइआइटी कानपुर, सावधान इंडिया, वीडियो एलबम सहित कई प्रतियोगिता में खिताब मिला है।

इसी बीच स्टेफी पटेल को चाइना में एक हॉलीवुड फिल्म करने का ऑफर मिला । स्टैफी इस फिल्म को बनाकर बेहद उत्साहित है और वह मानती है की विदेशो में फिल्म जगत में कदम रखना अपने आप में बड़ी बात है जो उसके कैरियर के उड़ान के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।


वही स्टैफी के पिता भी इन दिनों स्टेफी के फिल्म शूटिंग के दौरान चाइना में ही है और बेटी के द्वारा विदेशी फिल्म में जगह मिला उन्हें भी गौरवान्वित कर रहा है और वह भी बेहद खुश है हालांकि इस समय चाइना में बन रही फिल्म के निर्देशक ने फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं की है फिल्म मलेट्री से जुडी थीम पर है।


Byte....स्टेफी पटेल हालीवुड कलाकार.

Byte....अमरेंद्र कुमार, पिता
Conclusion:स्टेफी पटेल को बचपन से ही कला, संस्कृति व खेलकूद से जुड़ी रही हैै।पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य, गायन, अभिनय और बैडमिंटन खेलने में शौख रहा है। ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं. इससे मैं सबसे अधिक प्रभावित हुई. उसी समय से मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की लालसा रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.