नई दिल्ली : हरियाणा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने जेजेपी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. जेजेपी को 11 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को पार्टी की ओर से दूसरे दलों के साथ बातचीत के लिए अधिकृत कर दिया है.
जानकारी के अनुसार हुड्डा को कहा गया है कि वे जेजेपी से बात करें. और उन्हें लगता है कि जेजेपी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर किया जा सकता है, तो वे उचित निर्णय ले सकते हैं. पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी.
खबरों के मुताबिक बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दोपहर दो बजे के आस-पास दिल्ली बुलाया है.
जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी संकेत दिए हैं कि वे किंगमेकर बनेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बीजेपी का 'अबकी बार 75 पार' फेल हो गया है.
खबरों के मुताबिक बीजेपी ने प्रकाश सिंह बादल को दुष्यंत से बात करने को कहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बना सकती है.
पढ़ें- महाराष्ट्र वि.चुनाव परिणाम रुझानों में BJP गठबंधन को बहुमत
पढ़ें- हरियाणा में फंस गई सरकार, जेजेपी बन सकती है 'किंगमेकर'
पढ़ें: हरियाणा वि.चुनाव परिणाम : कांटे की टक्कर
पढ़ें- उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल
हालांकि, दुष्यंत ने सीएम पद का ऑफर मिलने के सवाल पर कहा है कि उनकी किसी से बात नहीं हुई है, फैसला अंतिम चुनाव परिणाम आने के बाद ही लिया जाएगा.