देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है. वहीं, देवाल विकासखंड के वाण और लोहाजंग गांव में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है. उधर घाट विकासखंड के कनोल गांव में भी बर्फबारी जारी है जबकि निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
चमोली के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हो गया है. शीतलहर ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, रेस्क्यू जारी
उधर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में भी हल्की बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने यहां बर्फबारी की भी संभावना जताई है, जबकि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड में अभी और इजाफा होगा. वहीं, कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.