पटना : विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार के पशु मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणू देवी के साथ-साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे.
'बड़े भाई के नाते नीतीश कुमार के साथ काफी काम किया हूं. आगे भी काम करूंगा. भाजपा के तमाम बड़े नेताओं और एनडीए के नेताओं का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे विधान परिषद की सीट का उम्मीदवार बनाया.'- शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद उम्मीदवार
कई मंत्री रहे मौजूद
बता दें बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को उतारकर अल्पसंख्यक कार्ड खेला है. वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फोन करने पर मुकेश सहनी ने नामांकन दाखिल किया. मुकेश सहनी विधान परिषद उपचुनाव के जरिए विधान परिषद सदस्य बनने से इनकार कर रहे थे. वीआईपी प्रमुख 6 साल के लिए परिषद का सदस्य बनना चाहते थे. इस दौरान मंत्री बिजेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, विनोद नारायण झा, संजय सराओगी, नितिन नवीन, प्रमोद कुमार, सरवन कुमार, मंगल पांडे, संजय जायसवाल समेत अन्य नेता गण मौजूद रहे.
'केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ ताम नेताओं का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया. एनडीए का मैं सहयोगी हूं, समय सीमा की कोई बात नहीं है. ये सरकार पांच साल चलने वाली है.' - मुकेश सहनी, विधान पार्षद उम्मीदवार
'सरकार के चारो घटक दल हैं. सरकार के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. मैं दोनों उम्मीदवार को बधाई देता हूं. सभी मिलकर काम करेंगे.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का PM मोदी ने किया शिलान्यास
बता दें नाम वापसी की तिथि 21 जनवरी है. चुनाव 28 जनवरी को होना है. यदि किसी और ने नामांकन किया, तो ऐसी स्थिति में वोटों की गिनती मतदान के दिन यानी 28 को ही शाम 5 बजे से होगी. लेकिन कोई और नामांकन नहीं हुआ तो चुनाव की नौबत नहीं आएगी. दोनों की जीत की घोषणा 21 जनवरी को ही की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों उम्मीदवार शाहनवाज हुसैन और मुकेश साहनी निर्विरोध चुने जाएंगे.