ETV Bharat / bharat

कोरोना के बीच नए साल के जश्न पर पाबंदी, कई राज्यों ने उठाए बड़े कदम - corona night curfew

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए हैं. राज्यों ने नए साल और कोरोना वायरस को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की हैं.

curfew
curfew
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाने को कहा था, जिसका पालन करते हुए कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. नववर्ष को लेकर दिल्ली में दिल्ली पुलिस की तैयारियों के बारे में सीनियर आईएएस अधिकारी और पीआरओ ईश सिंगल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि महामारी के कारण इस साल कुछ बदलाव किए गए हैं और नई गाइडलाइंस के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने पर रोक लगाई गई है.

दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ रेस्टोरेंट और अन्य जगहों को पास दिए गए हैं, जिनमें कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक ही एंट्री हो सकती है और वहां पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है. इन गाइडलाइंस की उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बेंगलुरु में पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि यहां गुरुवार दोपहर से ही लोगों के इक्ट्ठे होने पर पाबंदी है.

पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. शहर में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिसे 1 जनवरी के बाद हटा लिया जाएगा. वहीं होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल को रात साढ़े नौ बजे बंद कर दिया जाएगा.

चेन्नई में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज मिला है. राज्य सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए 10,000 पुलिस कर्मचारियों को तैनाती किया है जिससे लोग प्रतिबंधों का उल्लंघन न करें. बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठे होने पर बैन लगाया गया है. पॉपुलर स्पॉट्स को बंद कर दिया गया है. होटल और बार भी रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे.

महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. भीड़ इकट्ठा करने पर बैन है. सार्वजनिक जगहों पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य होगा. इस दौरान ड्रोन्स से निगरानी की जाएगी.

मुंबई से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

दिल्ली में कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राजधानी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. दिल्ली पुलिस की तैयारियों के बारे में सीनियर आईएएस अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ईश सिंगल ने ई टीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि महामारी के कारण इस साल कुछ बदलाव किए गए हैं और नई गाइडलाइंस के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने पर रोक लगाई गई है

दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते पीआरओ ईश सिंगल

कर्नाटक में एक जनवरी को पूरे दिन धारा 144 लगाई जाएगी जिससे लोग एकत्रित न हों. बेंगलुरु में आज शाम 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में नया कोरोना वायरस मिलने के बाद 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है.

गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें :- मुंबई पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू लागू होते ही सतर्कता बढ़ाई

राजस्थान के कई शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया हैं.

केरल में भी रात 10 बजे के बाद लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं. लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए 10 बजे के पहले तक जश्न मना सकते हैं. मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ओडिशा में भी नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. नाइट कर्फ्यू आज रात 10 बजे से कल सुबह 5 बजे तक लगाया जाएगा. इस दौरान सभी होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल बंद रहेंगे.

ओडिशा में नाइट कर्फ्यू का एलान
ओडिशा में नाइट कर्फ्यू का एलान

हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में नए साल का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. हर साल हजारों लोग गुरुग्राम खास तौर पर नए साल का जश्न मनाने आते हैं. गुरुग्राम में करीब 150 से ज्यादा पब और बार हैं. जहां हर साल न्यू ईयर पार्टी बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बेहद कम लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पब और बार संचालकों को न्यू ईयर ईव से कुछ खास उम्मीद नहीं है.

हरियाणा में जश्न फीका

गुरुग्राम के बार संचालकों ने बताया कि पहले किसी सेलिब्रिटी जैसे सिंगर डांसर को पार्टी के लिए बुला जाता था, लेकिन इस बार कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए है. उन्होंने कहा कि पहले तो एक हफ्ते पहले से ही न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.