ETV Bharat / bharat

दिल्ली वि. चुनाव : पीएम की दस्तक, सबकी नजरें टिकीं - रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. आठ फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले रानजीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. वे लगातार रैलियां एवं जनसभाएं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान आप और भाजपा के बीच तीखी बयानबाजी देखी जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज पीएम अपने भाषण में किस पर निशाना साधते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:24 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधान चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सोमवार को कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी मैदान में करीब 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के प्रचार में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में पीएम मोदी की रैली पर सबकी नजरें हैं.

आपको बता दें कि गत 27 दिनों में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में पीएम मोदी ने प्रचार नहीं किया है. रैली के पहले, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को सीबीडी मैदान का जायजा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी मंगलवार को दक्षिणी पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक और रैली को संबोधित करेंगे.

भाजपा का विशाल संपर्क अभियान
पीएम की चुनावी सभा से एक दिन पहले भाजपा ने विशाल संपर्क अभियान चलाया और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उसके अन्य शीर्ष नेताओं ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.
प्रचार के बाद भाजपा नेता चुनाव की तैयारियों की समीक्षा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए पार्टी के 85 चुनाव कार्यालय गये.

शाह और नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर आप और कांग्रेस को निशाना बनाया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली और करोल बाग में आप पर तुष्टिकरण एवं ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

स्मृति ईरानी का केजरीवाल पर हमला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रोहिणी, महरौली, आर के पुरम, कस्तूरबा नगर में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए राजनीति में आने वाले केजरीवाल राष्ट्रविरोधी तत्वों का समर्थन कर रहे हैं.

योगी का चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

शाह का जनसंपर्क अभियान
अमित शाह ने दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क किया, जबकि नड्डा ने ग्रेटर कैलाश में प्रचार किया. केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा के पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया.

नीतीश का केजरीवाल पर निशाना
रविवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने केजरीवाल पर प्रहार किया और कहा कि कुछ लोगों को काम के बजाय प्रचार में अधिक रूचि है. लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान में संगम विहार में प्रचार किया. भाजपा, जदयू और लोजपा के साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

केजरीवाल का रोड शो
रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी के पक्ष में विश्वासनगर, लक्ष्मी नगर और रिठाला में जनसभाएं कीं और किराड़ी एवं मुंडका में रोडशो किया.

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
कांग्रेस ने रविवार को चुनाव घोषणापत्र जारी किया. उसने प्रति माह 5000-7500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और दिल्ली में सत्ता में आने पर विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का वादा किया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पालम में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया.

नई दिल्ली : दिल्ली विधान चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सोमवार को कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी मैदान में करीब 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के प्रचार में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में पीएम मोदी की रैली पर सबकी नजरें हैं.

आपको बता दें कि गत 27 दिनों में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में पीएम मोदी ने प्रचार नहीं किया है. रैली के पहले, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को सीबीडी मैदान का जायजा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी मंगलवार को दक्षिणी पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक और रैली को संबोधित करेंगे.

भाजपा का विशाल संपर्क अभियान
पीएम की चुनावी सभा से एक दिन पहले भाजपा ने विशाल संपर्क अभियान चलाया और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उसके अन्य शीर्ष नेताओं ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.
प्रचार के बाद भाजपा नेता चुनाव की तैयारियों की समीक्षा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए पार्टी के 85 चुनाव कार्यालय गये.

शाह और नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर आप और कांग्रेस को निशाना बनाया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली और करोल बाग में आप पर तुष्टिकरण एवं ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

स्मृति ईरानी का केजरीवाल पर हमला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रोहिणी, महरौली, आर के पुरम, कस्तूरबा नगर में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए राजनीति में आने वाले केजरीवाल राष्ट्रविरोधी तत्वों का समर्थन कर रहे हैं.

योगी का चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

शाह का जनसंपर्क अभियान
अमित शाह ने दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क किया, जबकि नड्डा ने ग्रेटर कैलाश में प्रचार किया. केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा के पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया.

नीतीश का केजरीवाल पर निशाना
रविवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने केजरीवाल पर प्रहार किया और कहा कि कुछ लोगों को काम के बजाय प्रचार में अधिक रूचि है. लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान में संगम विहार में प्रचार किया. भाजपा, जदयू और लोजपा के साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

केजरीवाल का रोड शो
रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी के पक्ष में विश्वासनगर, लक्ष्मी नगर और रिठाला में जनसभाएं कीं और किराड़ी एवं मुंडका में रोडशो किया.

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
कांग्रेस ने रविवार को चुनाव घोषणापत्र जारी किया. उसने प्रति माह 5000-7500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने और दिल्ली में सत्ता में आने पर विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का वादा किया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पालम में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/national/general-news/delhi-assembly-polls-pm-modi-to-address-first-rally-today20200203022226/


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.