ETV Bharat / bharat

कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल, सड़कों पर नजर आईं मिनी बसें - श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद

कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे ने तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल कर दी हैं. वहीं निजी वाहन भी बिना रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं.

सौ.(ANI) कश्मीर में ट्रेन ट्रायल की तस्वीर
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 4:13 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म किए जाने के करीब तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं.

बतवारा-बटमालू मार्ग के बीच कई मार्गों पर मिनी बसें भी चलती नजर आईं जबकि अंतरजिला कैब और ऑटो रिक्शा भी घाटी में अन्य स्थानों पर सड़कों पर नजर आए .

निजी वाहन भी बिना रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला और श्रीनगर के बीच मंगलवार सुबह रेल सेवा बहाल कर दी गई.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद

अधिकारी ने बताया कि बारामुला और श्रीनगर के बीच ट्रेन दिन में केवल दो ही बार चलेगी क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने केवल पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही ट्रेन चलाने की अनुमति दी है .

रेलवे ने सोमवार को इस मार्ग पर 'ट्रायल रन' किया था. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ट्रायल रन करके शुरू की जाएंगी .

केंद्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित थीं. सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था.

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से ही यहां बंद जारी है, जिसे मंगलवार को 100 दिन हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह केवल कुछ घंटों के लिए बाजार खुले और दिन में राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए इन्हें बंद कर दिया गया .

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों और आतंकवादियों द्वारा दुकानदारों और व्यपारियों को डराकर दुकानें बंद कराई जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि शहर के गोनी खान बाजारा और काका सराय इलाकों में ग्रेनेड हमले भी किये, जो दर्शाता है कि बंद रखने की लगातार कोशिश की जा रही है.

गत पांच अगस्त से ही प्री-पेड फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म किए जाने के करीब तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं.

बतवारा-बटमालू मार्ग के बीच कई मार्गों पर मिनी बसें भी चलती नजर आईं जबकि अंतरजिला कैब और ऑटो रिक्शा भी घाटी में अन्य स्थानों पर सड़कों पर नजर आए .

निजी वाहन भी बिना रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला और श्रीनगर के बीच मंगलवार सुबह रेल सेवा बहाल कर दी गई.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद

अधिकारी ने बताया कि बारामुला और श्रीनगर के बीच ट्रेन दिन में केवल दो ही बार चलेगी क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने केवल पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही ट्रेन चलाने की अनुमति दी है .

रेलवे ने सोमवार को इस मार्ग पर 'ट्रायल रन' किया था. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ट्रायल रन करके शुरू की जाएंगी .

केंद्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित थीं. सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था.

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से ही यहां बंद जारी है, जिसे मंगलवार को 100 दिन हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह केवल कुछ घंटों के लिए बाजार खुले और दिन में राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए इन्हें बंद कर दिया गया .

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों और आतंकवादियों द्वारा दुकानदारों और व्यपारियों को डराकर दुकानें बंद कराई जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि शहर के गोनी खान बाजारा और काका सराय इलाकों में ग्रेनेड हमले भी किये, जो दर्शाता है कि बंद रखने की लगातार कोशिश की जा रही है.

गत पांच अगस्त से ही प्री-पेड फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 13:42 HRS IST




             
  • कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल, घाटी में मिनी बसें भी सड़कों पर नजर आईं



श्रीनगर, 12 नवम्बर (भाषा) जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म किए जाने के करीब तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं मंगलवार को बहाल कर दी गई।



बतवारा-बटमालू मार्ग के बीच कई मार्गों पर मिनी बसें भी चलती नजर आईं जबकि अंतरजिला कैब और ऑटो रिक्शा भी घाटी में अन्य स्थानों पर सड़कों पर नजर आए।



निजी वाहन भी बिना रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं।



रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बारामुला और श्रीनगर के बीच आज सुबह रेल सेवा बहाल कर दी गई।



उन्होंने कहा कि बारामुला और श्रीनगर के बीच केवल दो ही बार चलेगी क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने केवल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही चलाने की अनुमति दी है।



रेलवे ने सोमवार को इस मार्ग पर ‘ट्रायल रन’ किया था।



अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ‘ट्रायल रन’ करके शुरू की जाएंगी।



केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित थीं। सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था।



केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद से ही यहां बंद जारी है, जिसे मंगलवार को 100 दिन हो गए।



अधिकारियों ने बताया कि सुबह केवल कुछ घंटों के लिए बाजार खुले और दिन में राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए इन्हें बंद कर दिया गया।



उन्होंने बताया कि उपद्रवियों और आतंकवादियों द्वारा दुकानदारों और व्यपारियों को डराकर दुकानें बंद कराई जा रही हैं।



उन्होंने बताया कि शहर के गोनी खान बाजारा और काका सराय इलाकों में ग्रेनेड हमले भी किए, जो दर्शाता है कि बंद रखने की लगातार कोशिश की जा रही है।



गत पांच अगस्त से ही प्री-पsड फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.