नई दिल्ली : कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी चार से सात दिसंबर तक केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल 27 अगस्त को वायनाड गए थे. जहां, बाढ़ के कारण काफी तबाही हुई थी. इस दौरान उन्होंने बाढ़ के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया था.
इसके अलावा इसी साल सात और आठ जून को भी राहुल दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वायनाड गए थे.
ये भी पढ़ें: नगालैंड का 57वां स्थापना दिवस : राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी और CM ने दीं शुभकामनाएं
बता दें कि राहुल वायनाड से सांसद हैं. उन्होंने वायनाड लोकसभा चुनाव में 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी.