नई दिल्ली : लोकसभा में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में एक मुद्दा है कि उनके पास एक मेडिकल कॉलेज नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं वायनाड के मुद्दे को उठाना चाहता था. BJP को स्पष्ट रूप से यह पसंद नहीं है अगर मैं बोलता हूं. हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है.
उन्होंने कहा कि विजुअल्स, देखिए, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि मणिकम टैगोर पर हमला किया गया.
गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इसके बाद संसद परिसर में राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बात की.