ETV Bharat / bharat

बीजेपी के चंगुल में फंसे नीतीश, नहीं रही पहले जैसी बात : राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अरूणाचल में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के चंगुल में फंस चुके हैं. नीतीश कुमार में अब पहले जैसी बात नहीं बची है. बिहार का ताजा राजनैतिक घटनाक्रम दिलचस्प होता जा रहा है और नेताओं की बयानबाजी आग में घी का काम कर रही है. बिहार में मचे सियासी बवाल को जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:13 PM IST

rabari devi
rabari devi

पटना : पूर्वोत्तर में हुए सियासी उठापटक ने पटना के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. अरुणाचल में जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक तरफ जहां पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी, जदयू को अपने पाले में लाने के लिए नरम रवैया अख्तियार किए हुए है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हालिया घटनाक्रम को लेकर बयान दिया है जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बिहार में नीतीश कुमार असहाय हो गए हैं. नीतीश अब बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. बीजेपी उन पर अपनी मर्जी थोप रही है. नीतीश कुमार में अब पहले जैसी कोई बात नहीं बची है- राबड़ी देवी, पुर्व मुख्यमंत्री

सब कुछ बीजेपी की मर्जी से
बिहार में बीते दिनों हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर राबड़ी कहती हैं कि यह सब कुछ बीजेपी की मर्जी से हो रहा है. बीजेपी लंबे अरसे से यही चाह रही थी. नीतीश कुमार को यह सोचना चाहिए था कि वह बीजेपी के चंगुल में फंस रहे हैं.

राबड़ी देवी

यह भी पढ़ें- जदयू ने दिया संकेत, नए साथी के साथ करेंगे मकर संक्रांति के दही-चूड़ा का भोज

स्वस्थ हैं लालू प्रसाद यादव
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वे लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं. लालू यादव की सेहत अब पहले से बेहतर है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो की सेहत जल्द ठीक हो जाएगी.

पटना : पूर्वोत्तर में हुए सियासी उठापटक ने पटना के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. अरुणाचल में जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक तरफ जहां पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी, जदयू को अपने पाले में लाने के लिए नरम रवैया अख्तियार किए हुए है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हालिया घटनाक्रम को लेकर बयान दिया है जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बिहार में नीतीश कुमार असहाय हो गए हैं. नीतीश अब बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. बीजेपी उन पर अपनी मर्जी थोप रही है. नीतीश कुमार में अब पहले जैसी कोई बात नहीं बची है- राबड़ी देवी, पुर्व मुख्यमंत्री

सब कुछ बीजेपी की मर्जी से
बिहार में बीते दिनों हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर राबड़ी कहती हैं कि यह सब कुछ बीजेपी की मर्जी से हो रहा है. बीजेपी लंबे अरसे से यही चाह रही थी. नीतीश कुमार को यह सोचना चाहिए था कि वह बीजेपी के चंगुल में फंस रहे हैं.

राबड़ी देवी

यह भी पढ़ें- जदयू ने दिया संकेत, नए साथी के साथ करेंगे मकर संक्रांति के दही-चूड़ा का भोज

स्वस्थ हैं लालू प्रसाद यादव
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वे लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं. लालू यादव की सेहत अब पहले से बेहतर है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो की सेहत जल्द ठीक हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.