ETV Bharat / bharat

बदरीधाम में शुरू हुआ बर्फ हटाने का काम, 30 अप्रैल को खुलेंगे कपाट - preparation for opening badrinath dham

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में तीन मई तक देशव्यापी लॉकडाउन है. इसी कारण उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में महज 40 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने कपाटोद्धघाटन के मौके को लेकर बताया कि यात्रा से पहले धाम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी.

gate opening of badrinath dham
30 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:25 AM IST

देहरादून : आने वाले कुछ दिनों में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं, जिसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार से मंदिर के कर्मचारियों ने प‌रिक्रमा स्थल से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया.

इस वक्त मंदिर परिसर में लगभग चार फीट बर्फ जमी हुई है. इसके अलावा कपाटोद्धघाटन को लेकर की जाने वाली तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जाने लगा है.

30 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके अलावा यात्रा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी जद्दोजहद शुरू कर दी गई है.

मंदिर के कर्मचारी दिन रात परिक्रमा स्थल पर जमी बर्फ को हटाने के काम में लगे हुए हैं. वहीं सीमा सड़क संगठन की ओर से बदरीनाथ हाईवे को भी देश के अंतिम गांव माणा तक सुचारू कर दिया गया है.

30 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष बीडी सिंह के नेतृत्व में शीघ्र ही मंदिर कर्मचारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाएं जुटाने के लिए जाएंगे.

उन्होंने बताया बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से पेयजल व विद्युत लाइनों को अत्यधिक नुकसान हुआ है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है.

उन्होंने बताया लॉकडाउन के कारण स्थानीय प्रशासन ने कपाटोद्धघाटन के मौके पर मंदिर परिसर में महज 40 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले धाम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी.

देहरादून : आने वाले कुछ दिनों में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं, जिसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार से मंदिर के कर्मचारियों ने प‌रिक्रमा स्थल से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया.

इस वक्त मंदिर परिसर में लगभग चार फीट बर्फ जमी हुई है. इसके अलावा कपाटोद्धघाटन को लेकर की जाने वाली तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जाने लगा है.

30 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके अलावा यात्रा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी जद्दोजहद शुरू कर दी गई है.

मंदिर के कर्मचारी दिन रात परिक्रमा स्थल पर जमी बर्फ को हटाने के काम में लगे हुए हैं. वहीं सीमा सड़क संगठन की ओर से बदरीनाथ हाईवे को भी देश के अंतिम गांव माणा तक सुचारू कर दिया गया है.

30 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष बीडी सिंह के नेतृत्व में शीघ्र ही मंदिर कर्मचारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाएं जुटाने के लिए जाएंगे.

उन्होंने बताया बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से पेयजल व विद्युत लाइनों को अत्यधिक नुकसान हुआ है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है.

उन्होंने बताया लॉकडाउन के कारण स्थानीय प्रशासन ने कपाटोद्धघाटन के मौके पर मंदिर परिसर में महज 40 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले धाम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.