ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने आमिर खान को कहा, 'THANK YOU'

आमिर खान ने एक पोस्ट के जरिए नरेंद्र मोदी की तारीफ की और अब मोदी ने भी आमिर के इस ट्वीट का जवाब दिया है. जानें मोदी ने ट्वीट के जरिए क्या कुछ कहा....

मोदी ने आमिर खान का किया धन्यवाद
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: आमिर खान एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्मों के प्रति जितना जागरुक हैं उतना ही सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए नरेंद्र मोदी की तारीफ की और अब मोदी ने भी आमिर के इस ट्वीट का जवाब दिया है.

इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को देश में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग को खत्म करने के आंदोलन में 'बहुमूल्य समर्थन' देने के लिए धन्यवाद दिया है.

pm-modi-thanks-aamir-khan-etvbharat
मोदी ने ट्वीट कर आमिर खान का किया धन्यवाद

पढ़ें: ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना है रोजगार, तो गांधी का रास्ता है बेहतर विकल्प

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आमिर खान, 'धन्यवाद, सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग को समाप्त करने के लिए आंदोलन के बहुमूल्य समर्थन के लिए. आपके उत्साहजनक शब्द दूसरों को भी आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेंगे.'

pm-modi-thanks-aamir-khan-etvbharat
ट्वीट सौ. एनआई

बता दें कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आगामी दो अक्टुबर से नया 'जन आदोंलन' शुरु करने की बात कही.

पढ़ें: पीएम मोदी से मिलीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन सिंधु

आपको बता दें कि हालिया दिनों में आमिर ने ट्वीट कर कहा था कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए. यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें.

यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने पर्यावरण के मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है. बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भी एक वीडियो के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक संदेश दिया था.बॉलीवुड हस्तियां अक्सर जागरूकता फैलाने के लिए अलग -अलग अभियान में भाग लेती रहती हैं.

नई दिल्ली: आमिर खान एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्मों के प्रति जितना जागरुक हैं उतना ही सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए नरेंद्र मोदी की तारीफ की और अब मोदी ने भी आमिर के इस ट्वीट का जवाब दिया है.

इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को देश में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग को खत्म करने के आंदोलन में 'बहुमूल्य समर्थन' देने के लिए धन्यवाद दिया है.

pm-modi-thanks-aamir-khan-etvbharat
मोदी ने ट्वीट कर आमिर खान का किया धन्यवाद

पढ़ें: ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना है रोजगार, तो गांधी का रास्ता है बेहतर विकल्प

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आमिर खान, 'धन्यवाद, सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग को समाप्त करने के लिए आंदोलन के बहुमूल्य समर्थन के लिए. आपके उत्साहजनक शब्द दूसरों को भी आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेंगे.'

pm-modi-thanks-aamir-khan-etvbharat
ट्वीट सौ. एनआई

बता दें कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आगामी दो अक्टुबर से नया 'जन आदोंलन' शुरु करने की बात कही.

पढ़ें: पीएम मोदी से मिलीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन सिंधु

आपको बता दें कि हालिया दिनों में आमिर ने ट्वीट कर कहा था कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए. यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें.

यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने पर्यावरण के मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है. बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भी एक वीडियो के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक संदेश दिया था.बॉलीवुड हस्तियां अक्सर जागरूकता फैलाने के लिए अलग -अलग अभियान में भाग लेती रहती हैं.

Intro:Body:



Thanjavur (Tamil Nadu): Rats, often considered as deadly pests, especially by the farming community, have turned into hot commodities in the rice basket of Tamil Nadu!



What started as an alternative vocation for farmers, turned into a profitable venture, as residents of Neelathanallur, Patteeswaram, Avur and other neighbouring villages, near Kumbakonam of Thanjavur district, have been thronging to buy these 'farm rats' for consumption!  



'Farm Rats' have medicinal value 



Ahead of the season, conducive to cultivate Samba rice, the farmers sought to earn a buck by selling the rats captured on their respective farms. However, the unexpected response, fuelled by a weird belief that consumption of 'farm rats' would make them stronger and have medicinal values, has resulted in a thriving business.



Segregated in groups of three and more, the 'farm rats' are being sold for prices ranging between Rs 100-200, or sometimes even more. The farmers procured a substantial number of rodents, as they embarked on the capture right after the farmlands had dried up after summer.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.