नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ ने संयुक्त रूप से आज मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का शुभारंभ किया. यह उद्घाटन समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ.
इस मौके पर मॉरिशस के पीएम ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मॉरिशस उनके दिल के बहुत करीब है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं सरकार और मॉरिशस के लोगों को कोरोना महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए बधाई देता हूंं. मुझे खुशी है कि भारत दवाओं की आपूर्ति और अनुभवों को साझा करने के माध्यम से इस प्रयास का समर्थन करने में सक्षम रहा.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस दोनों हमारी स्वतंत्र न्यायपालिकाओं को हमारी लोकतांत्रिक प्रणालियों के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में सम्मान देते हैं. यह प्रभावशाली नई इमारत, अपने आधुनिक डिजाइन और निर्माण के साथ इस सम्मान का प्रतीक है.