नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान करने और 'लोकतंत्र के पर्व' में हिस्सा लेने की अपील की.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड-19 संबंधी सावधानियों को बरतते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें.
पढ़ें:बिहार चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार के लिए मोदी और राहुल की रैली आज
'पहले मतदान, फिर जलपान'
उन्होंने आगे कहा कि याद रखें 'पहले मतदान, फिर जलपान'. पहले चरण के मतदान में करीब आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे.
10 नवंबर को नतीजे घोषित
बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: तीन और सात नवंबर को होगा. नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.