नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को दोहराया है कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के नाम पर किसी भी वास्तविक भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्हें कोई खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा.
सोनोवाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम 31 जुलाई को अंतिम एनआरसी प्रकाशित करेंगे. हम असम के लोगों से आपत्तियों के समक्ष पेश होने का अनुरोध करते हैं.
सोनोवाल ने एनआरसी अद्यतन कार्य की प्रगति पर राजनाथ सिंह को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि NRC वास्तविक भारतीय नागरिकों की पहचान करेगा और अवैध विदेशियों का पता लगाएगा.
सोनोवाल ने कहा, असम के लोग बहुत ही मिलनसार हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में शांति बनी रहे.
हाल ही में गुवाहाटी में हुए बम विस्फोटों का उल्लेख करते हुए सोनोवाल ने कहा कि असम पुलिस ने बहुत कम समय में हमलावरों को गिरफ्तार करके एक सराहनीय काम किया है.
सोनोवाल ने कहा हम किसी भी कीमत पर किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.
पढ़ेंः '2014 में जैसी जीत यूपी में मिली थी, 2019 में बंगाल में मिलेगी'
बता दें कि संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने गुवाहाटी शहर के बीचोबीच एक ग्रेनेड विस्फोट किया था. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए थे.