ETV Bharat / bharat

तेलंगाना शहरी निकाय चुनाव में 78 फीसदी हुआ मतदान, 27 जनवरी को नतीजे - शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान खत्म

तेलंगाना में शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 50,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया था.

voting-ends-for-elections-to-telangana-urban-local-bodies
तेलंगाना में शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान खत्म
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:40 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. ओवरऑल 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. लोगों ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. गौरतलब है कि नगर पालिकाओं में 2,647 वार्डों और निगमों में 382 मंडलों में चुनाव कराए गए. तेलंगाना प्रदेश चुनाव आयोग ने बताया कि 80 वार्डों में काउंसिलर और तीन मंडलों में पार्षदों का चुनाव निर्विरोध कर लिया गया.

तेलंगाना के शहरी निकाय चुनाव पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कुल 50,000 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. माओवाद से प्रभावित जिलों में विशेष बंदोबस्त किए गए.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
इससे पहले राज्य चुनाव आयुक्त नागी रेड्डी ने जानकारी दी थी कि, हर बूथ पर औसतन 800 मतदाता होंगे. आयोग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 400 से अधिक वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाई जबकि भाजपा ने 700 से अधिक वार्डों पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए.

पढ़ें : दिल्ली विस चुनाव : रोड शो के दौरान केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे

देश में अपनी तरह का पहला कदम उठाते हुए आयोग बुधवार को नकली मतदाताओं की पहचान के लिए चेहरे की पहचान करने वाले ऐप का इस्तेमाल किया गया. इस पायलट परियोजना के लिए मेडचल मल्काजगिरी जिले की कोमपल्ली नगर पालिका में 10 मतदान केंद्रों का चयन किया गया.

राज्य चुनाव आयुक्त के एक बयान के अनुसार, 7,961 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें 45,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया.

वहीं राज्य पुलिस ने बताया कि उसने चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए गए. आपको बता दें कि करीमनगर नगर निगम के लिए चुनाव 25 जनवरी को होंगे और नतीजे 27 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

हैदराबाद : तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. ओवरऑल 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. लोगों ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. गौरतलब है कि नगर पालिकाओं में 2,647 वार्डों और निगमों में 382 मंडलों में चुनाव कराए गए. तेलंगाना प्रदेश चुनाव आयोग ने बताया कि 80 वार्डों में काउंसिलर और तीन मंडलों में पार्षदों का चुनाव निर्विरोध कर लिया गया.

तेलंगाना के शहरी निकाय चुनाव पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कुल 50,000 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. माओवाद से प्रभावित जिलों में विशेष बंदोबस्त किए गए.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
इससे पहले राज्य चुनाव आयुक्त नागी रेड्डी ने जानकारी दी थी कि, हर बूथ पर औसतन 800 मतदाता होंगे. आयोग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 400 से अधिक वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाई जबकि भाजपा ने 700 से अधिक वार्डों पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए.

पढ़ें : दिल्ली विस चुनाव : रोड शो के दौरान केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे

देश में अपनी तरह का पहला कदम उठाते हुए आयोग बुधवार को नकली मतदाताओं की पहचान के लिए चेहरे की पहचान करने वाले ऐप का इस्तेमाल किया गया. इस पायलट परियोजना के लिए मेडचल मल्काजगिरी जिले की कोमपल्ली नगर पालिका में 10 मतदान केंद्रों का चयन किया गया.

राज्य चुनाव आयुक्त के एक बयान के अनुसार, 7,961 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें 45,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया.

वहीं राज्य पुलिस ने बताया कि उसने चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए गए. आपको बता दें कि करीमनगर नगर निगम के लिए चुनाव 25 जनवरी को होंगे और नतीजे 27 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

Intro:Body:

तेलंगाना में शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू

हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को मतदान शुरू हो गया. लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कतारों में खड़े हैं.



अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच तक चलेगा.



नगर पालिकाओं में 2,647 वार्डों और निगमों में 382 मंडलों में चुनाव होंगे.



तेलंगाना प्रदेश चुनाव आयोग ने बताया कि 80 वार्डों में काउंसिलर और तीन मंडलों में पार्षदों का चुनाव निर्विरोध कर लिया गया है.



निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कुल 50,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.



माओवाद से प्रभावित जिलों में विशेष बंदोबस्त किए गए हैं.



राज्य चुनाव आयुक्त नागी रेड्डी के अनुसार, हर बूथ पर औसतन 800 मतदाता होंगे.



आयोग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 400 से अधिक वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाई जबकि भाजपा ने 700 से अधिक वार्डों पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए.



देश में अपनी तरह का पहला कदम उठाते हुए आयोग बुधवार को नकली मतदाताओं की पहचान के लिए चेहरे की पहचान करने वाले ऐप का इस्तेमाल करेगा और इस पायलट परियोजना के लिए मेडचल मल्काजगिरी जिले की कोमपल्ली नगर पालिका में दस मतदान केंद्रों का चयन किया गया है.



राज्य चुनाव आयुक्त के एक बयान के अनुसार, 7,961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 45,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.



राज्य पुलिस ने बताया कि उसने चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए हैं.



करीमनगर नगर निगम के लिए चुनाव 25 जनवरी को होंगे और नतीजे 27 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.