सीहोर : मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हित-लाभ अंतरण के लिए सीहोर पहुंचे. यहां आयोजित जिला-स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
'नकली गांधी बनकर देश को बर्बाद किया'
कृषि मंत्री ने कहा कि गांधी जी के नाम पर जिन्होंने 60 साल राज किया, उन्होंने गांधी जी के सपनों को साकार तो नहीं किया, बल्कि गांधी जी के नाम का दुरुपयोग कर नकली गांधी बनकर 60 साल राज किया. गांधी जी कहते थे कि असली भारत गांव में बसता है. गांव के विकास से ही देश का विकास होगा. लेकिन इन्होंने क्या किया... सिर्फ अपने और अपने परिवार का भला कर देश को बर्बाद किया.
'अडानी-अंबानी, टाटा-बिरला नेहरू जी की देन'
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तो 6 साल में किसानों और गरीबों का विकास किया है. जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'आज कह रहे हैं मोदी अडानी-अंबानी को जमीन बेच देंगे. यह अडानी-अंबानी क्या 6 साल से हैं...? ये तो नेहरू जी की देन हैं. टाटा-बिरला-अंबानी के लिए नेहरू जी ने उद्योग नीति बनाई थी. अगर किसानों को प्राथमिकता दी होती, तो भारत का किसान दुनिया में आज टॉप पर होता.
किसानों के खातों में आए 30 करोड़
बता दें कि शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जो राशि कृषकों को वितरित की गई है, उसमें से 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीहोर जिले के एक लाख 54 हजार 165 कृषकों के खातों में जमा की गई है.