ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 बड़ी खबर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-1-pm
TOP 10 @ 1 PM
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:04 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी ने श्रमिकों के लिए शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. कोरोना लॉकडाउन में अपने राज्य लौटे श्रमिकों की बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार यह खास अभियान करने जा रही है.

2. राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है.

3. गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे : वायुसेना प्रमुख

आज वायुसेना अकादमी डुंडीगल में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. यह परेड भारतीय वायुसेना की शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है. बता दें पासिंग आउट परेड के लिए आरकेएस भदौरिया हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित किया.

4. नेपाल का अब बिहार में मोतिहारी की जमीन पर दावा, बांध का काम रोका

भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी के संबंधों पर सियासी तनातनी का असर दिख रहा है. अब नेपाल ने सीमा पर बिहार द्वारा बनाए जा रहे बांध के निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया है. नेपाल ने दावा किया है कि निर्माण का कुछ हिस्सा उसके क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में है.

5. 26/11 मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्‍वुर राणा दोबारा गिरफ्तार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान मूल के आतंकवादी तहव्वुर राणा को दोबारा गिरफ्तार किया गया है.

6. गलवान घाटी विवाद : चीन ने भारत के खिलाप नया मोर्चा खोला

चीन ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी पर क्षेत्रीय संप्रभुता का दावा कर भारत के साथ इस मामले को और गंभीर कर दिया है, जबकि भारत का दशकों से कहना है कि यह एक सुलझा हुआ मुद्दा है और इसे लेकर कोई सीमा विवाद नहीं है.

7. सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब

21 जून को इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. तीन घंटे से ज्यादा ग्रहण दिखेगा. विज्ञान की भाषा में कहें, तो सूर्य और पृथ्वी के मध्य जब चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण की स्थिति होती है. लेकिन सूर्य ग्रहण को जब आप ग्रह, नक्षत्र और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखेंगे, तो आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे. आइए इनका जवाब जानते हैं मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.

8. सूर्य ग्रहण के समय लोग नहीं कर सकेंगे नर्मदा स्नान, प्रशासन ने जारी किए आदेश

21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तमाम सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सूर्य ग्रहण को ध्यान में रखते हुए शहर के तमाम घाटों पर 20-21 जून के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

9. कांग्रेस के कई सदस्य हमारा समर्थन कर रहे : बीरेन सिंह

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य राज्य में उनकी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य और अन्य लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.
10. भारत में कोरोना : 375 मौतों के साथ एक दिन में सर्वाधिक 14,516 पॉजिटिव

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,516 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,95,048 हो गए हैं. वहीं 375 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी ने श्रमिकों के लिए शुरू की रोजगार योजना, 116 जिलों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. कोरोना लॉकडाउन में अपने राज्य लौटे श्रमिकों की बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार यह खास अभियान करने जा रही है.

2. राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है.

3. गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे : वायुसेना प्रमुख

आज वायुसेना अकादमी डुंडीगल में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. यह परेड भारतीय वायुसेना की शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है. बता दें पासिंग आउट परेड के लिए आरकेएस भदौरिया हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित किया.

4. नेपाल का अब बिहार में मोतिहारी की जमीन पर दावा, बांध का काम रोका

भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी के संबंधों पर सियासी तनातनी का असर दिख रहा है. अब नेपाल ने सीमा पर बिहार द्वारा बनाए जा रहे बांध के निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया है. नेपाल ने दावा किया है कि निर्माण का कुछ हिस्सा उसके क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में है.

5. 26/11 मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्‍वुर राणा दोबारा गिरफ्तार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान मूल के आतंकवादी तहव्वुर राणा को दोबारा गिरफ्तार किया गया है.

6. गलवान घाटी विवाद : चीन ने भारत के खिलाप नया मोर्चा खोला

चीन ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी पर क्षेत्रीय संप्रभुता का दावा कर भारत के साथ इस मामले को और गंभीर कर दिया है, जबकि भारत का दशकों से कहना है कि यह एक सुलझा हुआ मुद्दा है और इसे लेकर कोई सीमा विवाद नहीं है.

7. सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब

21 जून को इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. तीन घंटे से ज्यादा ग्रहण दिखेगा. विज्ञान की भाषा में कहें, तो सूर्य और पृथ्वी के मध्य जब चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण की स्थिति होती है. लेकिन सूर्य ग्रहण को जब आप ग्रह, नक्षत्र और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखेंगे, तो आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे. आइए इनका जवाब जानते हैं मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.

8. सूर्य ग्रहण के समय लोग नहीं कर सकेंगे नर्मदा स्नान, प्रशासन ने जारी किए आदेश

21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तमाम सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सूर्य ग्रहण को ध्यान में रखते हुए शहर के तमाम घाटों पर 20-21 जून के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

9. कांग्रेस के कई सदस्य हमारा समर्थन कर रहे : बीरेन सिंह

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य राज्य में उनकी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य और अन्य लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.
10. भारत में कोरोना : 375 मौतों के साथ एक दिन में सर्वाधिक 14,516 पॉजिटिव

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 14,516 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,95,048 हो गए हैं. वहीं 375 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.