कोलकाता : कोरोना की जांच को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पर्याप्त एंटीजेन किट उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल को 10,000 रैपिड टेस्ट किट मिले हैं, हमने 220 टेस्ट किए, लेकिन अब हम उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
ममता ने कहा, 'हर दिन वे (केंद्र) हमें बता रहे हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. वह यहां कानून व्यवस्था और कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी तैयारी देखने के लिए लोगों को भेज रहे हैं. वs हमें कड़े शब्दों में पत्र लिखकर भेज रहे हैं. ऐसा ही पत्र हम उन्हें भी भेज सकते हैं, लेकिन यह कोई बात नहीं है.'
बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार महामारी को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है.
वहीं, पश्चिम बंगाल के सचिव राजीव सिंहा ने कहा, 'यह सच नहीं है कि हम कोरोना संक्रमण के कम टेस्ट कर रहे हैं. हमने अब तक 7037 टेस्ट किए हैं.'