जम्मू, : जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी बंद रहा यहां ताजा भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. राजमार्ग बंद होने से सात हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामवन जिले में भूस्खलन की पांच घटनाएं हुई हैं.
बुधवार और गुरुवार की दरमियान रात डिगडोल, मंकीमोड़, मोउमपासी, पंथियाल और चंद्रकोट में भूस्खलन की घटनाएं हुईं. राजमार्ग साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार भूस्खलन होने और चट्टान गिरने से यातायात बहाल करने में परेशानी आ रही है.
पढे़ं : दिल्ली सरकार ने मुकेश की दया याचिका खारिजकर भेजी गृह मंत्रालय
राजमार्ग के कश्मीर वाले हिस्से में बर्फबारी के चलते यह मार्ग रविवार से ही बंद है. मार्ग बंद होने से सात हजार से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं.
लगातार चौथे दिन भी राजमार्ग बंद होने पर ट्रक चालकों ने कहा कि उनके पास अब भोजन खरीदने के लिए रुपये नहीं हैं, इसलिए सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सामुदायिक रसोई की कोई व्यवस्था नहीं की है.
चालकों ने सरकार से जल्द से जल्द मार्ग खोलने की अपील की, ताकि वे जम्मू की तरफ जा सकें. ये चालक पिछले पांच-छह दिन से कश्मीर वाले हिस्से में फंसे हैं.