- हिरेकरुरु सीट पर बीजेपी कैंडिडेट बीसी पाटिल को जीती हासिल हुई.
- येलापुर सीटे से भाजपा उम्मीदवार शिवराम हेब्बार जीते.
- केआर पेटे पर भाजपा उम्मीदवार नारायण गौड़ा का कब्जा.
- अठानी सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार महेश कुमतल्ली काबिज रहे.
- कगवाड़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमाथ पाटिल को जीती हासिल हुई.
- हुनसूर से कांग्रेस उम्मीदवार एच.पी. मंजुनाथ को मिली जीत.
- चिकबेलापुर में भाजपा उम्मीदवार सुधाकर जीते.
- रानीबेन्नूर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार का कब्जा.
- गोकक में भाजपा के उम्मीदवार रमेश जरखिहोली की जीत.
- विजयनगर से भाजपा उम्मीदवार आनंद सिंह जीते.
- शिवाजीनगर में कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान अरशद काबिज.
- महालक्ष्मी लेआउट में भाजपा के उम्मीदवार के गोपालय्या जीते
- के.आर पुरम में बैराठी बसवराज की जीत.
- होसाकोट में भाजपा के बागी उम्मीदवार शरथ बच्चचेगौड़ा
- यशवंतपुरा सीट से भाजपा के एस के सोमशेखर गौड़ा को मिली जीत.
कर्नाटक उपचुनाव : 15 में से 12 सीटों पर BJP की जीत, कांग्रेस दो सीटें जीत सकी - कर्नाटक में मतदान के बाद रिजल्ट
14:56 December 09
कर्नाटक उपचुनाव परिणामों की सूची
13:51 December 09
15 सीटों में 12 पर भाजपा की जीत
भाजपा ने कुल 15 सीटों में से 12 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा कांग्रेस की झोली में दो सीटें आईं हैं.
बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने मंत्री एमटीबी नागराज को हराया.
13:12 December 09
येदियुरप्पा ने जाहिर की खुशी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि लोगों ने एक मजबूत और स्थिर सरकार को चुना है. उन्होंने कहा कि वह अब बिना किसी परेशानी के कर्नाटक की जनता को एक स्थिर सरकार दे पाएंगे हैं.
12:56 December 09
कर्नाटक की जनता ने मजबूत सरकार को दी ताकत : प्रधानमंत्री मोदी
कर्नाटक उपचुनाव के जारी मतदानों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज कर्नाटक के लोगों ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएगी. अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है.'
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के हजारीबाग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
12:45 December 09
जीत हासिल होने होने भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
कर्नाटक उपचुनाव में भाजेपी का जोरदार प्रदर्शन नजर आ रहा है. अब तक भाजपा 15 से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. लगातार जीत हासिल करती भाजपा में जश्न का माहौल है. कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता अपनी खुशी जाहिर करते हुए जश्न मना रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें 222 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 117 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 68 और जेडीएस के पास 34 सीटें हैं.
12:17 December 09
रानीबेन्नूर सीट पर भाजपा की जीत हुई है.
12:09 December 09
पांच सीटों पर भाजपा काबिज
अब तक के हुए वोटों की गिनती में भाजपा पांच सीटों पर काबिज हो चुकी है.
11:46 December 09
हुनसूर सीट पर कांग्रेस का कब्जा
कर्नाटक उपचुनाव में हुए मतदानों की गिनती जारी है. 15 सीटों में से 10 पर भाजपा को बढ़त मिलने के बाद हुनसूर सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है.
11:36 December 09
बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की
- येल्लापुर में बीजेपी उम्मीदवार शिवराम को मिली जीत
- केआर पेटे में बीजेपी के नारायण गौड़ा ने जीत दर्ज की
- हिरीकेरू में बीजेपी कैंडिडेट बीसी पाटिल ने जीत दर्ज की
चुनावी नतीजों पर बीजेपी नेता बस्वाराज ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने स्पष्ट बहुमत के लिए बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने येदियुरप्पा के नेतृत्व पर भरोसा दिखाया है. उन्होंने कर्नाटक में पूर्ण लोकतांत्रिक जनादेश देने के लिए जनता का आभार भी जताया.
09:19 December 09
बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त, जेडीएस को 2 और कांग्रेस को एक सीट पर लीड
गत 5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग देखी गई. बीजेपी को सत्ता बरकरार रखने के लिए 6 सीटों की जरूरत है. फिलहाल, बीएस येदियुरप्पा गत 4 महीनों से सरकार चला रहे हैं. हालांकि, उनके पास विधानसभा की कुल संख्या के मुताबिक स्पष्ट बहुमत नहीं है.
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव की 15 सीटों पर 66.25% मतदान
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत 13 नवंबर को एक अहम फैसले में कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया था.
ये भी पढ़ें: कर्नाटकः 17 विधायक अयोग्य, सरकार बनाए रखने के लिए लगाना होगा 'सिक्सर'
08:59 December 09
बीजेपी उम्मीदवारों को 9 सीटों पर बढ़त
कर्नाटक की इन 15 विधानसभा सीटों पर हुआ है मतदान
- अठानी
- कगवाड़
- गोकक
- येलापुर
- हिरेकेरूर
- रानीबेन्नूर
- विजयनगर
- चिकबेलापुर
- के.आर. पुरा
- यशवंतपुरा
- महालक्ष्मी लेआउट
- शिवाजीनगर
- होसाकोटे
- केआर पेटे
- हुनसूर
08:51 December 09
कर्नाटक की 15 सीटों में 8 पर बीजेपी, दो पर जेडीएस, एक पर अन्य को बढ़त
08:37 December 09
आठ सीटों पर लीड कर रही है बीजेपी, जेडीएस के खाते में एक
08:24 December 09
शुरुआती गिनती में बीजेपी को तीन सीटों पर बढ़त, जेडीएस एक सीट पर आगे
07:21 December 09
Karnataka Result
बेंगलुरु : कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.
मतगणना से पहले रविवार को राज्य के कई बड़े नेताओं ने मंदिरों और मठों में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा धर्मस्थल गए और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया.
मंत्रोच्चारण के बीच येदियुरप्पा ने चुनावों में अपनी पार्टी (भाजपा) की जीत और अगले साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा पूरा होने के बाद पुजारी ने उनके सिर पर पगड़ी बांधी.
बता दें कि विधानसभा में उनकी पार्टी को कम से कम छह सीटों की दरकार है.
जेडी (एस) के 86 वर्षीय संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी शिरडी के साई बाबा मंदिर में पूजा की. उनके साथ पार्टी के विधान परिषद् सदस्य टी ए श्रवण मौजूद रहे.
कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा भी गडाग में वीरेश्वर पुण्याश्रम गए और विशेष पूजा की.
14:56 December 09
कर्नाटक उपचुनाव परिणामों की सूची
- हिरेकरुरु सीट पर बीजेपी कैंडिडेट बीसी पाटिल को जीती हासिल हुई.
- येलापुर सीटे से भाजपा उम्मीदवार शिवराम हेब्बार जीते.
- केआर पेटे पर भाजपा उम्मीदवार नारायण गौड़ा का कब्जा.
- अठानी सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार महेश कुमतल्ली काबिज रहे.
- कगवाड़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमाथ पाटिल को जीती हासिल हुई.
- हुनसूर से कांग्रेस उम्मीदवार एच.पी. मंजुनाथ को मिली जीत.
- चिकबेलापुर में भाजपा उम्मीदवार सुधाकर जीते.
- रानीबेन्नूर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार का कब्जा.
- गोकक में भाजपा के उम्मीदवार रमेश जरखिहोली की जीत.
- विजयनगर से भाजपा उम्मीदवार आनंद सिंह जीते.
- शिवाजीनगर में कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान अरशद काबिज.
- महालक्ष्मी लेआउट में भाजपा के उम्मीदवार के गोपालय्या जीते
- के.आर पुरम में बैराठी बसवराज की जीत.
- होसाकोट में भाजपा के बागी उम्मीदवार शरथ बच्चचेगौड़ा
- यशवंतपुरा सीट से भाजपा के एस के सोमशेखर गौड़ा को मिली जीत.
13:51 December 09
15 सीटों में 12 पर भाजपा की जीत
भाजपा ने कुल 15 सीटों में से 12 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा कांग्रेस की झोली में दो सीटें आईं हैं.
बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने मंत्री एमटीबी नागराज को हराया.
13:12 December 09
येदियुरप्पा ने जाहिर की खुशी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि लोगों ने एक मजबूत और स्थिर सरकार को चुना है. उन्होंने कहा कि वह अब बिना किसी परेशानी के कर्नाटक की जनता को एक स्थिर सरकार दे पाएंगे हैं.
12:56 December 09
कर्नाटक की जनता ने मजबूत सरकार को दी ताकत : प्रधानमंत्री मोदी
कर्नाटक उपचुनाव के जारी मतदानों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज कर्नाटक के लोगों ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएगी. अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है.'
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के हजारीबाग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
12:45 December 09
जीत हासिल होने होने भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
कर्नाटक उपचुनाव में भाजेपी का जोरदार प्रदर्शन नजर आ रहा है. अब तक भाजपा 15 से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. लगातार जीत हासिल करती भाजपा में जश्न का माहौल है. कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता अपनी खुशी जाहिर करते हुए जश्न मना रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें 222 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 117 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 68 और जेडीएस के पास 34 सीटें हैं.
12:17 December 09
रानीबेन्नूर सीट पर भाजपा की जीत हुई है.
12:09 December 09
पांच सीटों पर भाजपा काबिज
अब तक के हुए वोटों की गिनती में भाजपा पांच सीटों पर काबिज हो चुकी है.
11:46 December 09
हुनसूर सीट पर कांग्रेस का कब्जा
कर्नाटक उपचुनाव में हुए मतदानों की गिनती जारी है. 15 सीटों में से 10 पर भाजपा को बढ़त मिलने के बाद हुनसूर सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है.
11:36 December 09
बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की
- येल्लापुर में बीजेपी उम्मीदवार शिवराम को मिली जीत
- केआर पेटे में बीजेपी के नारायण गौड़ा ने जीत दर्ज की
- हिरीकेरू में बीजेपी कैंडिडेट बीसी पाटिल ने जीत दर्ज की
चुनावी नतीजों पर बीजेपी नेता बस्वाराज ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने स्पष्ट बहुमत के लिए बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने येदियुरप्पा के नेतृत्व पर भरोसा दिखाया है. उन्होंने कर्नाटक में पूर्ण लोकतांत्रिक जनादेश देने के लिए जनता का आभार भी जताया.
09:19 December 09
बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त, जेडीएस को 2 और कांग्रेस को एक सीट पर लीड
गत 5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग देखी गई. बीजेपी को सत्ता बरकरार रखने के लिए 6 सीटों की जरूरत है. फिलहाल, बीएस येदियुरप्पा गत 4 महीनों से सरकार चला रहे हैं. हालांकि, उनके पास विधानसभा की कुल संख्या के मुताबिक स्पष्ट बहुमत नहीं है.
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव की 15 सीटों पर 66.25% मतदान
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत 13 नवंबर को एक अहम फैसले में कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया था.
ये भी पढ़ें: कर्नाटकः 17 विधायक अयोग्य, सरकार बनाए रखने के लिए लगाना होगा 'सिक्सर'
08:59 December 09
बीजेपी उम्मीदवारों को 9 सीटों पर बढ़त
कर्नाटक की इन 15 विधानसभा सीटों पर हुआ है मतदान
- अठानी
- कगवाड़
- गोकक
- येलापुर
- हिरेकेरूर
- रानीबेन्नूर
- विजयनगर
- चिकबेलापुर
- के.आर. पुरा
- यशवंतपुरा
- महालक्ष्मी लेआउट
- शिवाजीनगर
- होसाकोटे
- केआर पेटे
- हुनसूर
08:51 December 09
कर्नाटक की 15 सीटों में 8 पर बीजेपी, दो पर जेडीएस, एक पर अन्य को बढ़त
08:37 December 09
आठ सीटों पर लीड कर रही है बीजेपी, जेडीएस के खाते में एक
08:24 December 09
शुरुआती गिनती में बीजेपी को तीन सीटों पर बढ़त, जेडीएस एक सीट पर आगे
07:21 December 09
Karnataka Result
बेंगलुरु : कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.
मतगणना से पहले रविवार को राज्य के कई बड़े नेताओं ने मंदिरों और मठों में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा धर्मस्थल गए और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया.
मंत्रोच्चारण के बीच येदियुरप्पा ने चुनावों में अपनी पार्टी (भाजपा) की जीत और अगले साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा पूरा होने के बाद पुजारी ने उनके सिर पर पगड़ी बांधी.
बता दें कि विधानसभा में उनकी पार्टी को कम से कम छह सीटों की दरकार है.
जेडी (एस) के 86 वर्षीय संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी शिरडी के साई बाबा मंदिर में पूजा की. उनके साथ पार्टी के विधान परिषद् सदस्य टी ए श्रवण मौजूद रहे.
कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा भी गडाग में वीरेश्वर पुण्याश्रम गए और विशेष पूजा की.
https://www.aninews.in/news/national/politics/counting-of-votes-in-karnataka-to-begin-from-8-am-today-stakes-high-for-bjp20191209065742/
Conclusion: