ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : जिला विकास परिषद की 37 सीटों पर गुरुवार को चुनाव

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:57 PM IST

जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में आम लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. यही कारण है कि प्रत्याशियों की संख्या सभी चरणों में बहुत ज्यादा है. पढे़ं रिपोर्ट.

DDC Polls
डीडीसी के चुनाव

श्रीनगर : जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पांचवें चरण के मतदान में 37 सीटों के अलावा 58 खाली सरपंच और 218 रिक्त पंच सीटों पर भी मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) केके शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 37 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से 17 कश्मीर डिवीजन और 20 जम्मू डिवीजन में मतदान होंगे.

70 महिलाएं लड़ रहीं चुनाव

एसईसी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के संघ राज्य क्षेत्र में कुल 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से कल 37 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जाने वाले कश्मीर डिवीजन के 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 महिलाओं सहित 155 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू संभाग में इस चरण में 20 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 उम्मीदवार हैं, जिनमें 40 महिलाएं हैं.

पंचों-सरपंचों के भी होंगे चुनाव

एसईसी ने आगे कहा कि 5 वें चरण में 125 सरपंच रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है और इनमें से 30 को निर्विरोध चुना गया है. 58 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे और 51 महिलाओं सहित 175 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह, इस चरण में अधिसूचित कुल 1412 पंचों के लिए 218 निर्वाचन क्षेत्रों में 527 उम्मीदवारों के साथ चुनाव होंगे, जिनमें 137 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

2104 मतदान केंद्रों में से 1193 अति संवेदनशील

5 वें चरण में, 827519 मतदाता हैं. इनमें 433285 पुरुष और 394234 महिलाएं अपने वोट डालने के लिए पात्र हैं. इनमें 439529 जम्मू संभाग से और 387990 कश्मीर संभाग से हैं. उन्होंने कहा कि इस चरण के लिए 2104 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 914 जम्मू संभाग में और 1190 कश्मीर संभाग में हैं. 2104 मतदान केंद्रों में से 1193 अति संवेदनशील हैं, 472 संवेदनशील हैं और 439 को सामान्य रूप से वर्गीकृत किया गया है.

श्रीनगर : जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पांचवें चरण के मतदान में 37 सीटों के अलावा 58 खाली सरपंच और 218 रिक्त पंच सीटों पर भी मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) केके शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 37 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से 17 कश्मीर डिवीजन और 20 जम्मू डिवीजन में मतदान होंगे.

70 महिलाएं लड़ रहीं चुनाव

एसईसी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के संघ राज्य क्षेत्र में कुल 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से कल 37 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जाने वाले कश्मीर डिवीजन के 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 महिलाओं सहित 155 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू संभाग में इस चरण में 20 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 उम्मीदवार हैं, जिनमें 40 महिलाएं हैं.

पंचों-सरपंचों के भी होंगे चुनाव

एसईसी ने आगे कहा कि 5 वें चरण में 125 सरपंच रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है और इनमें से 30 को निर्विरोध चुना गया है. 58 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे और 51 महिलाओं सहित 175 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह, इस चरण में अधिसूचित कुल 1412 पंचों के लिए 218 निर्वाचन क्षेत्रों में 527 उम्मीदवारों के साथ चुनाव होंगे, जिनमें 137 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

2104 मतदान केंद्रों में से 1193 अति संवेदनशील

5 वें चरण में, 827519 मतदाता हैं. इनमें 433285 पुरुष और 394234 महिलाएं अपने वोट डालने के लिए पात्र हैं. इनमें 439529 जम्मू संभाग से और 387990 कश्मीर संभाग से हैं. उन्होंने कहा कि इस चरण के लिए 2104 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 914 जम्मू संभाग में और 1190 कश्मीर संभाग में हैं. 2104 मतदान केंद्रों में से 1193 अति संवेदनशील हैं, 472 संवेदनशील हैं और 439 को सामान्य रूप से वर्गीकृत किया गया है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.