नई दिल्लीः दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम कूल बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अब मानसून की विदाई का वक्त आ गया है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कल शनिवार को न्यूनतम तापमान 30.92 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38.30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान सुबह आद्रता 53% रिकॉर्ड दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली में बारिश की रफ्तार करने के बाद वायु प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.
छाए रहेंगे बादलः मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश होने की कम संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33.47 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन यानी सोमवार को 23 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद, मंगलवार 24 सितंबर को अधिकतम तापमान 39.50 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.50 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके बाद बुधवार को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
जानिए, कैसा है हवा का रुख
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन गुणवत्ता सूचकांक 141 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 90, गुरुग्राम 105, गाजियाबाद में 168, ग्रेटर नोएडा 184 और नोएडा में 161 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 325 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 201, मुंडका में 226, लोधी रोड में 201, न्यू मोती बाग में 229 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 24 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 163, चांदनी चौक में 151, DTU में 154, पूसा में 106, बवाना में 158, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 132, नरेला में 113, विवेक विहार में 102, जहांगीरपुरी में 189, सोनिया विहार में 161, अशोक विहार में 136, रोहिणी में 163, नेहरू नगर में 110, द्वारका सेक्टर 8 में 255, आईजीआई एयरपोर्ट में 199, नॉर्थ कैंपस डीयू में 130, अलीपुर में 138, एनएसआईटी द्वारका में 136, आईटीओ में 134, सिरी फोर्ट में 136, आरके पुरम 106, पंजाबी बाग में 136 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः