ETV Bharat / state

'केजरीवाल ईमानदार हैं...', इस स्लोगन के साथ जंतर-मंतर पर आज AAP लगाएगी ‘जनता की अदालत’ - Arvind Kejriwal Election Strategy

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Arvind Kejriwal Strategy: वर्ष 2020 में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल इसी तरह कहा था कि अगर उन्होंने काम किया है तो वोट देना. इस बार अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली की जनता मानती है कि केजरीवाल ईमानदार है तो उन्हें वोट देना और मुख्यमंत्री बनाना. यह जनता दरबार आज दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर जनता की अदालत लग रही है.

जंतर मंतर पर जनता की अदालत
जंतर मंतर पर जनता की अदालत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जनता की अदालत में जाएंगे. आज यानि रविवार को जंतर-मंतर पर पहली ‘जनता की अदालत’ लगेगी, जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से भाग लेने की अपील की है.

इस वजह से AAP लगा रही जनता की अदालत
इस सबंध में जानकारी देते हुए आप नेता एवं विधायक दिलीप पांडे का कहना है कि हमें पूरा भरोसा है कि ‘जनता की अदालत’ में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर अपनी एजेंसियों से अरविंद केजरीवाल को इस लिए गिरफ्तार कराया, क्योंकि वह दिल्लीवालों को मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं रोकना चाहती है. इसके बाद भी हमारी सरकार ने एक भी काम नहीं रुकने दिया.

अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया कि भाजपा के फर्जी आरोपों की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं और अब मैं जनता की अदालत में जाउंगा. अब दिल्ली की जनता को भी तय करना पड़ेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली के लोग भाजपा के बेबुनियाद आरोपों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, तो मैं तभी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे, जब प्रचंड जनादेश से मुझे सीएम की कुर्सी पर बैठाएगी.

ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग हो रहाः दिलीप पांडे
दिलीप पांडे का कहना है कि पूरी दिल्ली और देश ने देखा है कि भाजपा ने कैसे ईडी-सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खरीदने और तोड़ने की कोशिश की. भाजपा जब इन संस्थाओ की मदद से आम आदमी पार्टी को तोड़ नहीं पाई तो पार्टी को बर्बाद और खत्म करने की नीयत से हमारे नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए और बिना सबूत के एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया. दिल्ली की जनता ने चुनाव में एक बार नहीं, बल्कि तीन बार भाजपा को खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने ईडी-सीबीआई को आप नेताओं के पीछे लगा दिया.

दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा ने पूरी कोशिश की कि किसी भी तरह से नेताओं को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी को तोड़ दिया जाए. भाजपा चाहती थी कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा की जो सुविधाएं दी है, उसे रोक दिया जाए. लेकिन भाजपा के इन षड़यत्रों के बावजूद न तो सरकार रूकी और ना ही अरविंद केजरीवाल के सिपाही, विधायक और मंत्री रूके. दिल्ली की जनता के काम लगातार चलते रहे.

बता दें कि वर्ष 2020 में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल इसी तरह कहा था कि अगर उन्होंने काम किया है तो वोट देना. इस बार अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली की जनता मानती है कि केजरीवाल ईमानदार है तो उन्हें वोट देना और मुख्यमंत्री बनाना. यह जनता दरबार आज दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर जनता की अदालत लग रही है.

ये भी पढ़ेंः

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जनता की अदालत में जाएंगे. आज यानि रविवार को जंतर-मंतर पर पहली ‘जनता की अदालत’ लगेगी, जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से भाग लेने की अपील की है.

इस वजह से AAP लगा रही जनता की अदालत
इस सबंध में जानकारी देते हुए आप नेता एवं विधायक दिलीप पांडे का कहना है कि हमें पूरा भरोसा है कि ‘जनता की अदालत’ में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर अपनी एजेंसियों से अरविंद केजरीवाल को इस लिए गिरफ्तार कराया, क्योंकि वह दिल्लीवालों को मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं रोकना चाहती है. इसके बाद भी हमारी सरकार ने एक भी काम नहीं रुकने दिया.

अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया कि भाजपा के फर्जी आरोपों की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं और अब मैं जनता की अदालत में जाउंगा. अब दिल्ली की जनता को भी तय करना पड़ेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली के लोग भाजपा के बेबुनियाद आरोपों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, तो मैं तभी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे, जब प्रचंड जनादेश से मुझे सीएम की कुर्सी पर बैठाएगी.

ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग हो रहाः दिलीप पांडे
दिलीप पांडे का कहना है कि पूरी दिल्ली और देश ने देखा है कि भाजपा ने कैसे ईडी-सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खरीदने और तोड़ने की कोशिश की. भाजपा जब इन संस्थाओ की मदद से आम आदमी पार्टी को तोड़ नहीं पाई तो पार्टी को बर्बाद और खत्म करने की नीयत से हमारे नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए और बिना सबूत के एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया. दिल्ली की जनता ने चुनाव में एक बार नहीं, बल्कि तीन बार भाजपा को खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने ईडी-सीबीआई को आप नेताओं के पीछे लगा दिया.

दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा ने पूरी कोशिश की कि किसी भी तरह से नेताओं को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी को तोड़ दिया जाए. भाजपा चाहती थी कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा की जो सुविधाएं दी है, उसे रोक दिया जाए. लेकिन भाजपा के इन षड़यत्रों के बावजूद न तो सरकार रूकी और ना ही अरविंद केजरीवाल के सिपाही, विधायक और मंत्री रूके. दिल्ली की जनता के काम लगातार चलते रहे.

बता दें कि वर्ष 2020 में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल इसी तरह कहा था कि अगर उन्होंने काम किया है तो वोट देना. इस बार अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली की जनता मानती है कि केजरीवाल ईमानदार है तो उन्हें वोट देना और मुख्यमंत्री बनाना. यह जनता दरबार आज दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर जनता की अदालत लग रही है.

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.