ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-1-pm
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:35 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुप्रीम कोर्ट ने पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रथ यात्रा पर रोक लगा दी है. रोक लगाने का फैसला कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लिया गया है. कोर्ट ने कहा कि पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के उत्सव और अन्य सभी संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है. अदालत ने कहा कि लोगों लोगों की जिंदगी को दांव पर नहीं लगाया जा सकता.

2. चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी, बीएसएनएल ने की शुरुआत

भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव जारी है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन को जवाब देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सैन्य स्तर से लेकर व्यापारिक क्षेत्र में चीन को झटका दिया जा रहा है. भारत सरकार ने सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से किसी भी चीनी कंपनी के उपकरणों का उपयोग न करने को कहा है. बीएसएनएल और एमटीएनएल के टेंडर रद हो गए हैं. कंपनियां फिर से टेंडर जारी करेंगी.

3. लद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों में तमिलनाडु के हवलदार पलानी भी शामिल हैं. गुरुवार को पलानी का अंतिम संस्कार किया गया.

4. संजय झा कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटाए गए, पार्टी पर उठाए थे सवाल

कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अभिषेक दत्त और साधना भारती को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है.

5. नेपाल : उच्च सदन से पारित हुआ नया राजनीतिक नक्शा

नेपाली संसद के उच्च सदन में गुरुवार को देश का नया राजनीतिक नक्शा अपनाने से संबंधित लाया गया संविधान संशोधन बिल पारित हो गया. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि नेपाल के नए राजनीतिक नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के विवादित क्षेत्र को दर्शाया गया है, जबकि ये भारत का इलाका है.

6. सैनिकों की शहादत के बाद पीएम का सामने न आना पीड़ादायक : शिवसेना

लद्दाख में बीते सोमवार को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. इस मामले में कार्रवाई को लेकर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने भारत सरकार के खिलाफ हमला बोला है और उसका कहना है कि जवानों की शहादत के बावजूद वस्तुस्थिति बताने के लिए देश के प्रधानमंत्री का जनता के सामने न आना पीड़ादायक है.

7. चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर

चीन के खिलाफ भारत का समर्थन बढ़ता जा रहा है. हांगकांग और ताइवान के आम नागरिकों के बीच भारतीयों को सहानुभूति मिल रही है. यहां की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. इसमें चीन पर निशाना साधा गया है. इसमें दिखाया गया है कि भगवान राम चीनी ड्रैगन पर तीर से निशाना साध रहे हैं. आपको बता दें कि हांगकांग और ताइवान दोनों को चीन अपना हिस्सा मानता है.

8. गलवान घटना के बाद सीमा वार्ता में कोई विश्वास नहीं करेगा : रिटायर्ड ब्रिगेडियर

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) प्रबीर कुमार सान्याल ने कहा है कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर होने वाली बैठकों की विश्वसनीयता को धक्का पहुंचा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कोई भी तनाव कम करने के लिए सीमा पर होने वाली प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में विश्वास नहीं करेगा.
9. दार्जिलिंग के चाय बागानों में कीटनाशक छोड़ अब जैविक खेती पर जोर

जब चाय की बात आती है तो उस समय दार्जिलिंग की चाय की बात जरूर होती है. दार्जिलिंग में अब चाय बागान मालिक कीटनाशकों का उपयोग धीरे-धीरे कम कर रहे हैं. क्षेत्र में अब चाय की खेती जैविक तरीके से की जा रही है. बागान मालिकों का कहना है कि देश में जैविक चाय की मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए हम धीरे-धीर जैविक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. हम अब वहीं कीटनाशक दवाएं उपयोग करते हैं, जिसे सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया हो.

10. जम्मू-कश्मीर : पंपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

अवंतीपोरा के पंपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में पंपोर क्षेत्र के मीज गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुप्रीम कोर्ट ने पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रथ यात्रा पर रोक लगा दी है. रोक लगाने का फैसला कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लिया गया है. कोर्ट ने कहा कि पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के उत्सव और अन्य सभी संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है. अदालत ने कहा कि लोगों लोगों की जिंदगी को दांव पर नहीं लगाया जा सकता.

2. चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी, बीएसएनएल ने की शुरुआत

भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव जारी है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन को जवाब देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सैन्य स्तर से लेकर व्यापारिक क्षेत्र में चीन को झटका दिया जा रहा है. भारत सरकार ने सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से किसी भी चीनी कंपनी के उपकरणों का उपयोग न करने को कहा है. बीएसएनएल और एमटीएनएल के टेंडर रद हो गए हैं. कंपनियां फिर से टेंडर जारी करेंगी.

3. लद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों में तमिलनाडु के हवलदार पलानी भी शामिल हैं. गुरुवार को पलानी का अंतिम संस्कार किया गया.

4. संजय झा कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटाए गए, पार्टी पर उठाए थे सवाल

कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अभिषेक दत्त और साधना भारती को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है.

5. नेपाल : उच्च सदन से पारित हुआ नया राजनीतिक नक्शा

नेपाली संसद के उच्च सदन में गुरुवार को देश का नया राजनीतिक नक्शा अपनाने से संबंधित लाया गया संविधान संशोधन बिल पारित हो गया. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि नेपाल के नए राजनीतिक नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के विवादित क्षेत्र को दर्शाया गया है, जबकि ये भारत का इलाका है.

6. सैनिकों की शहादत के बाद पीएम का सामने न आना पीड़ादायक : शिवसेना

लद्दाख में बीते सोमवार को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. इस मामले में कार्रवाई को लेकर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने भारत सरकार के खिलाफ हमला बोला है और उसका कहना है कि जवानों की शहादत के बावजूद वस्तुस्थिति बताने के लिए देश के प्रधानमंत्री का जनता के सामने न आना पीड़ादायक है.

7. चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर

चीन के खिलाफ भारत का समर्थन बढ़ता जा रहा है. हांगकांग और ताइवान के आम नागरिकों के बीच भारतीयों को सहानुभूति मिल रही है. यहां की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. इसमें चीन पर निशाना साधा गया है. इसमें दिखाया गया है कि भगवान राम चीनी ड्रैगन पर तीर से निशाना साध रहे हैं. आपको बता दें कि हांगकांग और ताइवान दोनों को चीन अपना हिस्सा मानता है.

8. गलवान घटना के बाद सीमा वार्ता में कोई विश्वास नहीं करेगा : रिटायर्ड ब्रिगेडियर

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) प्रबीर कुमार सान्याल ने कहा है कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर होने वाली बैठकों की विश्वसनीयता को धक्का पहुंचा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कोई भी तनाव कम करने के लिए सीमा पर होने वाली प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में विश्वास नहीं करेगा.
9. दार्जिलिंग के चाय बागानों में कीटनाशक छोड़ अब जैविक खेती पर जोर

जब चाय की बात आती है तो उस समय दार्जिलिंग की चाय की बात जरूर होती है. दार्जिलिंग में अब चाय बागान मालिक कीटनाशकों का उपयोग धीरे-धीरे कम कर रहे हैं. क्षेत्र में अब चाय की खेती जैविक तरीके से की जा रही है. बागान मालिकों का कहना है कि देश में जैविक चाय की मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए हम धीरे-धीर जैविक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. हम अब वहीं कीटनाशक दवाएं उपयोग करते हैं, जिसे सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया हो.

10. जम्मू-कश्मीर : पंपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

अवंतीपोरा के पंपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में पंपोर क्षेत्र के मीज गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.