ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बर्फीले पहाड़ों के बीच से निकल रहा गर्म पानी, देखें वीडियो

उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच चमोली के जोशीमठ में कुदरत का शानदार करिश्मा को देखने को मिल रहा है. यहां पर बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच खोलते पानी का एक स्त्रोत देखने को मिल रहा है. यह स्त्रोत्र पूरे इलाके में रहस्य का विषय बना हुआ है.

etv bharat
ईटीवी भारत की रिपोर्ट.
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:51 PM IST

चमोली: इस समय उत्तराखंड का चमोली जिला पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. यहां हर तरह बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. नदी और नाले पूरी तरह जम चुके हैं, लेकिन इन्हीं सब के बीच जोशीमठ में कुदरत का एक शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर कुछ और, जहां ठंड के कारण नदियां जम चुकी हैं. वहां जमीन के नीचे से खोलता हुआ पानी निकल रहा है, जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं. यह जगह इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

बता दें कि औली में इस समय न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं जोशीमठ की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितनी ठंड पड़ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

पढ़ें- भारी बर्फबारी के कारण खाली हुआ केदारनाथ धाम

बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच खोलते पानी का यह स्रोत पूरे इलाके में रहस्य का विषय बना हुआ है. पानी कहां से और कैसे निकल रहा है इसके बारे में अभीतक कुछ पता नहीं लग पाया है. जमीन से निकलता हुआ पानी कितना गर्म है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 10 मिनट में अंडा उबल जा रहा है.

चमोली: इस समय उत्तराखंड का चमोली जिला पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. यहां हर तरह बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. नदी और नाले पूरी तरह जम चुके हैं, लेकिन इन्हीं सब के बीच जोशीमठ में कुदरत का एक शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर कुछ और, जहां ठंड के कारण नदियां जम चुकी हैं. वहां जमीन के नीचे से खोलता हुआ पानी निकल रहा है, जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं. यह जगह इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

बता दें कि औली में इस समय न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं जोशीमठ की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितनी ठंड पड़ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

पढ़ें- भारी बर्फबारी के कारण खाली हुआ केदारनाथ धाम

बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच खोलते पानी का यह स्रोत पूरे इलाके में रहस्य का विषय बना हुआ है. पानी कहां से और कैसे निकल रहा है इसके बारे में अभीतक कुछ पता नहीं लग पाया है. जमीन से निकलता हुआ पानी कितना गर्म है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 10 मिनट में अंडा उबल जा रहा है.

स्लग-खोलता पानी 

रिपोर्ट-लक्ष्मण राणा-चमोली/जोशीमठ




स्टोरी - जोशीमठ कुदरत के अनेक रंग, एक ही जमीन पर एक तरफ माइनस का टॉर्चर दूसरी तरफ ख़ौलता कुंड!


एंकर /- इस समय चमोली जिला पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है और यहां हर तरह बर्फ और जगह-जगह नाले और पानी जमने की तस्वीरें सामने आ रही है इन सब के बीच कुदरत का शानदार नजारा यहां देखने को मिल रहा है सबसे बड़ी बात इसी जमीन पर जहां एक तरफ पहाड़ पर बहता पानी पूरी तरह से जम चुका है वहीं नीचे जमीन पर खोलते गर्म पानी का स्रोत  इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां दिन में लोग औली में जबरदस्त वर्ष में वर्ष का आनंद ले रहे हैं वही दोपहर के बाद तपोवन में खोलते पानी के स्रोत में पर्यटकों का तांता लग रहा है।

वि ओ /- सबसे पहले बात करें औली की तो यहां बीते दिनो तापमान माइनस 13 तक लुढ़क गया था लेकिन अब तापमान में बढ़त हुई तो राहत मिली लेकिन अभी भी औली में न्यूनतम तापमान माइनस 7 के पार लुढ़क रहा है और जोशीमठ में माइनस 1 से 2 के करीब तापमान पहुच रहा है हालांकि ठंड अभी भी चरम पर है लेकिन तपमान में बढत से थोड़ा राहत मिली मगर पानी ऑज भी जस का तस है जहां औली रोड़ पर बहने वाला नाला पूरी तरह से जमा हुआ है वही यहां यहां पर्यटक जमकर बर्फ में आनंद उठाते दिखाई दे रहे हैं नए साल के लिए यहां पर्यटकों का आना लगातार जारी है हर तरफ बर्फ, पाला और पर्यटक ही दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते पर्यटकों को जाम से भी दो चार होना पड़ रहा है, लेकिन धूप ढलते ही यहां रहना मुश्किल हो रहा है लोग कमरों दरवाजे खिड़कियां बंद कर अपने आप को कमरों में कैद कर रहे है ।



वी ओ /- चमोली में कुदरत के इस समय अनेको रंग दिखाई दे रहे हैं जहां औली में जबरदस्त बर्फ में पर्यटक मस्ती कर रहे हैं वही यहां हर जगह पानी जस का तस जम चुका है लुढ़कता तापमान माइनस में चल रहा है और पानी पूरी तरंह से जाम हो चुका है वहीं जोशीमठ से कुछ दूरी पर तपोवन में ऊपर पहाड़ पर बहने वाला पानी मानो चिपक गया है पूरी तरह से पाला बन चुका है और पहाड़ी पर चमक रहा है वही पहाड़ी के ठीक नीचे उबलता पानी का रहस्य राज बना हुआ है पूरे इलाके में तापमान माइनस में चला चल रहा है और यहां पर जमीन के अंदर से निकलता खोलता गर्म पानी का अद्भुत स्रोत है यह एक आज तक रहस्य है पानी कहां से निकल रहा है कैसे निकल रहा है लेकिन पूरा ख़ौलता पानी जमीन के अंदर से ऊपर को ताकत लगाते हुए निकल रहा है और पूरी गर्माहट के साथ यहां पर सर्दी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा है पर्यटक यहां पहुंचकर इस गर्म पानी के स्रोत में अंडे बांधकर डाल रहे हैं और उन्हें उबालकर खा रहे हैं महज 10 मिनट में बिना मेहनत के अंडे उबल रहे हैं इसी जमीन पर ऊपर पहाड़ पूरी तरह से पानी जमा हुआ है और पाला दिखाई दे रहा है लेकिन नीचे खौलता उबलता जल लोगों का आकर्षण का केंद्र इस समय बना हुआ है हर कोई सोच रहा है जहां एक तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है तापमान इतना गिर गया है कि सर्दी शरीर को चीर रही है लेकिन यहां पर यह उबलता खौलता पानी अगर हाथ डाले तो पूरी तरह से जला रही है कुदरत के अनेकों रंग इस समय जोशीमठ में दिखाई दे रहा है जहां औली में बर्फ ही बर्फ है जहां पहाड़ों पर पानी पाला बन चुका है हर तरफ बर्फ और पाली का कब्जा है वही जोशीमठ के तपोवन में उबलता खोलता पानी का स्रोत है जिसे देखने पर्यटक दूर-दूर से इस समय यहां पहुंच रहे हैं,

बाइट - पर्यटक
बाइट - यसस्विनी  छोटी बच्ची
बाइट  - शशि भूषण मैठाणी 




--

          


--

          
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.