मुंबई : निसर्ग तूफान के बाद से गुरुवार सुबह से महाराष्ट्र के मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तूफान का खतरा टल गया है, लेकिन प्रशासन अब भी रेड अलर्ट पर है. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन सावधानी बरत रहा है.
तेज बारिश के चलते किंग्स सर्कल क्षेत्र में घुटनों तक पानी भर गया है. इसे मुंबई के तराई क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. नगर निगम के कर्मचारियों ने पानी को निकालने का काम शुरु कर दिया है.
बारिश के कारण फिलहाल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. यातायात पुलिस यातायात को संभालने और डाइवर्ट करने में लगी हुई है.
पढ़ें-चक्रवाती तूफान निसर्ग से महाराष्ट्र में भारी नुकसान, दो लोगों की मौत
ठणे में भी भारी बारिश से कुछ स्थानों पर पेड़ गिर गए और कुछ स्थानों पर पानी भर गया. बता दें कि सुबह से ही बादल छाए हुए थे और तेज हवाएं भी चल रही थीं. फ्लावर वैली सहित कई जगहों पर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी भारी बारिश के चलते पानी भर गया.