गांधीनगर : गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नर्मदा जिले में स्थित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' में पर्यटकों के प्रवेश पर 25 मार्च तक के लिए पाबंदी लगा दी है. साथ ही सरकार ने होटलों और रेस्तराओं को बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने से बचने का भी निर्देश दिया.
नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची आदमकद प्रतिमा को 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' कहा जाता है. 31 अक्टूबर 2018 को इसके अनावरण के बाद से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गई है.
पढे़ं : कोरोना संकट : महाराष्ट्र में सभी सरकारी दफ्तर सात दिनों के लिए बंद, 23 ट्रेनें रद
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा जिला प्रशासन ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पर्यटकों की आमद पर 25 मार्च तक रोक लगाने का फैसला लिया है.
हालांकि गुजरात में कोरोना वायरस का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है.