नई दिल्ली : देशभर में फर्जी जीएसटी बिलों के जरिये धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में बीते ढाई महीने में आठ चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) समेत 258 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) के सूत्रों के मुताबिक, आठवें सीए को शनिवार को जयपुर में उसके चार कारोबारी साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. ये लोग 25 फर्जी कंपनियों के जरिये बोगस चालान से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेते थे.
पढ़ें : केरल : रद्दी की दुकान पर मिले 300 से अधिक आधार कार्ड
सूत्रों ने कहा कि फर्जी जीएसटी बिल धोखाधड़ी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान नवंबर के मध्य से अब तक करीब ढाई महीने में आठ चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत 258 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.