नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ केंद्र की कार्रवाई का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने उन क्षेत्रों से भी 35A को खत्म करने का समर्थन किया है जहां अस्थिरता का माहौल है.
गुरुवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए गोखले ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने अलगावादी नेताओं के खिलाफ कारवाई की है और इन नेताओं पर पहली बार हवाला और भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर एनआईए कारवाई कर रही है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: NH बैन से जुड़ी अफवाहों का गृह मंत्रालय ने खंडन किया
उन्होनें कहा कि अनुच्छेद 35A को खत्म किया जा सकता है लेकिन इसमें जल्द बाजी न का जाए. जबकि संविधान के अनुच्छेद 370 पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि 370 को अभी खत्म करना ठीक नही है.
उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि सबसे पहले जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल बनाया जाए.