हैदराबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. रेड्डी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. देर रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. वे कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. रेड्डी ने यूपीए सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाला था. रेड्डी 2009 में चेवेल्ला सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे.
इससे पहले रेड्डी 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की कैबिनेट में सूचना प्रसारण मंत्री भी रह चुके हैं. रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश 4 बार विधायक और 5 बार सांसद चुने गए थे.