नई दिल्लीः सीरिया में बुधवार आधी रात को हुए हवाई हमले और दिन में हुए विस्फोट को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट भी किया है.
गौरतलब है कि सीरिया में आधी रात को हमले की खबर सामने आई है. दरअसल तुर्की के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों में रात के समय हवाई हमले किए हैं. इन इलाकों में कुर्दिश लोग रहते हैं.
आपको बता दें कि हवाई हमलों के बाद सीरिया के टल अबयाद शहर में विस्फोट हुआ है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
तुर्की का यह हमला सीरिया के आठ साल पुराने युद्ध को नए सिरे से भड़का सकता है, जिससे हजारों लोगों के विस्थापित होने की आशंका है.
एक दिन पहले ब्रिटेन की निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने खबर दी है कि लोगों ने टल अबयाद से भागना शुरू कर दिया था.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरी सीरिया में किये गये तुर्की के सैन्य आक्रमण पर चर्चा के लिए गुरुवार को बैठक आपात बैठक बुलाई है.