नई दिल्लीः अलग अलग राज्यों में चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार नई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला तेज करती जा रही है.
गौरतलब है कि भाजपा अभी सेवा सप्ताह मना रही है और इस सेवा सप्ताह के दौरान बीजेपी लोगों की सेवा के साथ साथ प्रदर्शनी के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिना रही है. ऐसी ही एक प्रदर्शनी भाजपा मुख्यालय में चल रही है. इस प्रदर्शनी में अलग अलग पहलुओं को दर्शाया गया है.
आपको बता दें इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी के कुछ अलग-अलग पहलुओं को दर्शाया गया है. जैसे,
- काशी में नमामि गंगे में डुबकी लगाते नरेंद्र मोदी
- अमेरिकी राष्ट्रपति से हाथ मिलाते पीएम मोदी
- बच्चों के साथ मस्ती करते मोदी
- लद्दाख और सियाचिन की सीमा पर जवानों के साथ दीवाली मनाते मोदी
दो दिनों के लिए आम जनता के लिए खुली प्रदर्शनी
दरअसल यह प्रदर्शनी चित्रों के माध्यम से लगाई गई है. इस प्रदर्शनी को पहले तो सिर्फ कार्यकर्ताओं के लिए लगाया गया था लेकिन गुरुवार को इसे आम जनता के लिए भी दो दिन के लिए खोल दिया गया है.
पढ़ेंः सेवा सप्ताह के तहत गढ़ी मेडु गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पीएम के जीवन को चित्रों के माध्यम से दर्शाया
नरेंद्र मोदी सरकार की अलग-अलग उपलब्धियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन चरित्रों को अलग-अलग चित्रों के माध्यम से दर्शाया जा रहा है. भाजपा ने यह तरीका लोगों तक अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए निकाला है.