मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 18 वर्षीय लड़की ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में हुई है. छात्रा ने भांडुप स्थित एक इमारत की 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
घटना के बाद लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.