श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक आतंकी सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया.
मारे गए आतंकी की पहचान शाहिद के रूप में हुई, जो कुलगाम का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल इलाके में बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना ने बिजबेहरा में स्थित उस इलाके को घेर लिया जहां आतंकी छुपे हुए थे. सेना को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके जवाब में सेना ने एक आतंकी को वहीं ढेर कर दिया.
मारे गए आतंकी के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं.