नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को वेब सिरीज प्रसारण सेवा से जुड़ी संस्था 'इरोज नाउ' को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित वेब सिरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है.
आयोग ने अपने आदेश में इरोज नाउ को अग्रिम आदेश तक 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मेन' नामक वेब सिरीज का प्रसारण रोकने को कहा है. आयोग ने मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्म की रिलीज को प्रतिबंधित करने के अपने 10 अप्रैल के पूर्व आदेश का हवाला देते हुये इस वेब सिरीज को भी रोकने का निर्देश दिया है.
आयोग ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुये कहा, 'वेब सिरीज से संबंधित तथ्यों और प्रसारण सामग्री के मद्देनजर यह स्पष्ट है कि यह प्रधानमंत्री और एक राजनेता के रूप में मोदी पर आधारित वास्तविक वेब सिरीज है. लोकसभा चुनाव में एक संभावित उम्मीदवार के रूप में उन पर आधारित वेब सिरीज के प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी जा सकती है.'