चांगलांग : अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आज सुबह तीन बजकर 18 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. भूकंप का केंद्र चांगलांग रहा. इससे पहले भी यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में 18 दिसंबर को रात लगभग 11.45 मिनट पर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. इससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई.
पढ़ें : ओडिशा: मयूरभंज में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
भूकंप के झटके दिल्ली से लेकर नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर जिले में था, जिसके झटके दिल्ली एनसीआर के इलाकों तक महसूस किए गए थे.