रांची : कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन किए जाने के बाद समाज के प्रति डॉक्टर, प्रशासन और मीडिया समेत सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस दौरान झारखंड के जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र में बेंगलुरु से युवक की आने की सूचना ईटीवी भारत को मिली.
युवक की पहचान कर इसकी सूचना जिले में कोरोना को लेकर बने कंट्रोल रूम को दी गई. थोड़ी देर बाद मेडिकल टीम के डॉक्टर बागबेड़ा पहुंचे और उन्हें ईटीवी भारत के संवाददाता की मदद से युवक को घर तक पहुंचाया गया.
युवक 19 मार्च 2020 को बेंगलुरु के लिंगराजपुरम से जमशेदपुर लौटा था. इस दौरान उसकी मेडिकल जांच नही हुई. मेडिकल टीम के डॉक्टर ने युवक से पूछताछ की और उसकी जांच करने के बाद उसके हाथ में होम क्वारंटाइन का स्टैंप लगाया. इस बीच बेंगलुरु से आने वाले युवक की खबर से क्षेत्र के लोगों में भय समा गया है.
पढ़ें: भारत में कोरोना : लॉकडाउन का दूसरा दिन, 606 संक्रमित, दस की मौत
डॉक्टर ने युवक को कोरोना से बचने के लिए बताए गए निर्देश का पालन करने को कहा है. मेडिकल टीम के डॉ. अशद ने बताया कि युवक की प्राथमिक जांच कर उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. युवक को 14 दिनों तक घर में रहकर कोरोना से बचने के लिए बताए गए निर्देश का पालन करने को कहा गया है.
डॉक्टर ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उसने युवक की पहचान और जांच कराकर उसे घर तक पहुंचाने में मदद की है, जो सराहनीय कदम है.