ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में 11 'उच्च खतरा वाले संपर्क' की पहचान, द्रमुक नेता ने बंद का किया स्वागत - contact transmission in india

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 550 के पार पहुच गई है. इस बीच मणिपुर से एक चिंताजनक बात सामने आई है. राज्य में कोराना वायरस से संक्रमित के साथ यात्रा करने वाले 11 लोगों की पहचान 'उच्च खतरा वाले संपर्क' के मामलों की रूप में की गई है.

contact transmission in india
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन के बंद को अमल में लाने के लिए जरूरी तैयारियां कई राज्यों में पूरी की जा चुकी है. इस दौरान जरूरी सामान मिलने का आश्वासन दिया गया है. इसी बीच मणिपुर की कोराना वायरस पीड़ित के साथ यात्रा करनेवाले 11 लोगों की पहचान 'उच्च खतरा वाले संपर्क' मामले के रूप में कई गई है.

त्रिपुरा के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन से इम्फाल आने के बाद 23 वर्षीय एक लड़की के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची और वहां से विमान के जरिए कोलकाता गई. इसके बाद वह बुखार और गले में दिक्कत की वजह से वहां कुछ दिन रूकी और फिर वह इम्फाल जाने के लिए अगरतला से होकर जाने वाले विमान में सवार हुई.

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी ने यहां बताया कि युवती के साथ कोलकाता से अगरतला गए यात्रियों की सूची त्रिपुरा सरकार को सौंपी गई है.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार शाम में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश भर में बंद करने की घोषणा राज्य सरकार के इसी तरह के फैसले का व्यापक रूप है.उन्होंने कहा कि सभी ‍आवश्यक सेवाएं और जरूरी सामग्री उपलब्ध है औ्र्रर लोग इस दौरान आवश्यक दूरी बनाए रखें.

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए नहीं घबराएं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी.केंद्रशासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सेना के उत्तरी कमान ने मंगलवार को कई टेलिफोन हेल्पलाइन नंबर जारी किए.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 24x7 काम करेगा.जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह यात्रा इतिहास छुपाने वाले लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करें. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में प्रशासन को यात्रा इतिहास का खुलासा करने के मामले में सभी अधिसूचना, निर्देश और आदेश लागू करे.

तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी द्रमुक के नेता एम के स्टालिन ने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा तीन सप्ताह तक पूरे देश में बंद करने की घोषणा का समर्थन और स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि इसके अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन के बंद को अमल में लाने के लिए जरूरी तैयारियां कई राज्यों में पूरी की जा चुकी है. इस दौरान जरूरी सामान मिलने का आश्वासन दिया गया है. इसी बीच मणिपुर की कोराना वायरस पीड़ित के साथ यात्रा करनेवाले 11 लोगों की पहचान 'उच्च खतरा वाले संपर्क' मामले के रूप में कई गई है.

त्रिपुरा के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन से इम्फाल आने के बाद 23 वर्षीय एक लड़की के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची और वहां से विमान के जरिए कोलकाता गई. इसके बाद वह बुखार और गले में दिक्कत की वजह से वहां कुछ दिन रूकी और फिर वह इम्फाल जाने के लिए अगरतला से होकर जाने वाले विमान में सवार हुई.

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी ने यहां बताया कि युवती के साथ कोलकाता से अगरतला गए यात्रियों की सूची त्रिपुरा सरकार को सौंपी गई है.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार शाम में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश भर में बंद करने की घोषणा राज्य सरकार के इसी तरह के फैसले का व्यापक रूप है.उन्होंने कहा कि सभी ‍आवश्यक सेवाएं और जरूरी सामग्री उपलब्ध है औ्र्रर लोग इस दौरान आवश्यक दूरी बनाए रखें.

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए नहीं घबराएं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी.केंद्रशासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सेना के उत्तरी कमान ने मंगलवार को कई टेलिफोन हेल्पलाइन नंबर जारी किए.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 24x7 काम करेगा.जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह यात्रा इतिहास छुपाने वाले लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करें. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में प्रशासन को यात्रा इतिहास का खुलासा करने के मामले में सभी अधिसूचना, निर्देश और आदेश लागू करे.

तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी द्रमुक के नेता एम के स्टालिन ने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा तीन सप्ताह तक पूरे देश में बंद करने की घोषणा का समर्थन और स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि इसके अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.