ETV Bharat / bharat

लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट की 70 प्रतिशत धनराशि लेकर चंपत

दिल्ली में लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. खिलाड़ी बिना मैच खेले ही कॉन्ट्रैक्ट की 70 प्रतिशत धनराशि लेकर फरार हो गया.

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:06 PM IST

लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर.

नई दिल्ली: एक फूटबॉल क्लब ने नई दिल्ली में धोखाधड़ी का लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये मामला लिबेरियन हाई कमीशन और दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराया गया है.

तरुण संघा फुटबॉल क्लब ने राष्ट्रीय राजधानी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. ये मामला एक लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर के खिलाफ है. कार्टर 70 प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट की राशि लेकर चंपत हो गया.

id card etv bharat
लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर का आईडी कार्ड.

फुटबॉल क्लब के जनरल सेक्रेटरी बिवाश च. मैती ने कहा कि इस क्लब ने कार्टक के साथ दिल्ली सुपर लीग 2018-19 के लिए अनुबंध किया था. ये अनुबंध 1 लाख 10 हजार रुपये का था.

फुटबॉल क्लब के जनरल सेक्रेटरी बिवाश च. मैती का बयान.

मैती आगे कहते हैं कि कार्टर ने सिर्फ एक ही मैच खेला और 70 प्रतिशत धनराशि लेकर फरार हो गया.

मैती ने कहा कि फुटबॉल क्लब ने एक औपचारिक शिकायत दिल्ली स्थित लिबेरियन हाई कमीशन में की है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के पास भी मामला दर्ज कराया गया है.

तरूण संघा दिल्ली सुपर लीग में 1990 से ही भाग लेता आ रहा है. ये लोग खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखते हैं, कुछ भारतीय खिलाड़ी होते हैं और कुछ विदेशी होते हैं.

आगे मैती कहते हैं इस बार हमने पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट, हरयाणा, पंजाब और तीन वीदेशों से भी खिलाड़ियों को जगह दी थी. ये तीनों विदेशी खिलाड़ी आईवरी कोस्ट और लिबेरिया से हैं.

तरुण संघा मैनेजमेंट कमिटी ने कार्टर को एक लीगल नेटिस भी भेजा है.

कार्टर इससे पहले मिजोरम फुटबॉल के दिनथार फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके हैं. तरुण संघा फुटबॉल क्लब में शामिल होने से पहले कार्टर ने मिजोरम के फुटबॉल क्लब से एनओसी भी ली थी.

नई दिल्ली: एक फूटबॉल क्लब ने नई दिल्ली में धोखाधड़ी का लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये मामला लिबेरियन हाई कमीशन और दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराया गया है.

तरुण संघा फुटबॉल क्लब ने राष्ट्रीय राजधानी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. ये मामला एक लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर के खिलाफ है. कार्टर 70 प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट की राशि लेकर चंपत हो गया.

id card etv bharat
लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर का आईडी कार्ड.

फुटबॉल क्लब के जनरल सेक्रेटरी बिवाश च. मैती ने कहा कि इस क्लब ने कार्टक के साथ दिल्ली सुपर लीग 2018-19 के लिए अनुबंध किया था. ये अनुबंध 1 लाख 10 हजार रुपये का था.

फुटबॉल क्लब के जनरल सेक्रेटरी बिवाश च. मैती का बयान.

मैती आगे कहते हैं कि कार्टर ने सिर्फ एक ही मैच खेला और 70 प्रतिशत धनराशि लेकर फरार हो गया.

मैती ने कहा कि फुटबॉल क्लब ने एक औपचारिक शिकायत दिल्ली स्थित लिबेरियन हाई कमीशन में की है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के पास भी मामला दर्ज कराया गया है.

तरूण संघा दिल्ली सुपर लीग में 1990 से ही भाग लेता आ रहा है. ये लोग खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखते हैं, कुछ भारतीय खिलाड़ी होते हैं और कुछ विदेशी होते हैं.

आगे मैती कहते हैं इस बार हमने पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट, हरयाणा, पंजाब और तीन वीदेशों से भी खिलाड़ियों को जगह दी थी. ये तीनों विदेशी खिलाड़ी आईवरी कोस्ट और लिबेरिया से हैं.

तरुण संघा मैनेजमेंट कमिटी ने कार्टर को एक लीगल नेटिस भी भेजा है.

कार्टर इससे पहले मिजोरम फुटबॉल के दिनथार फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके हैं. तरुण संघा फुटबॉल क्लब में शामिल होने से पहले कार्टर ने मिजोरम के फुटबॉल क्लब से एनओसी भी ली थी.

Intro:New Delhi: A football club in New Delhi has lodged a cheating complain against a Liberian football player at the Liberian High Commission and Delhi police.


Body:Tarun Sangha football club in the national capital has registered a cheating case against Liberian footballer Clarence Carter after he flee with more than 70 percent of the contract amount.

General Secretary of the football club Bivash Ch. Maity said that his club had made a cobtract with Carter for the Delhi Super League 2018-19.

"Carter played only one march and free with more than 70 percent of the contract amount," said Maity.

Maity said that the football club has register formal complaint at the Liberian High Commission in New Delhi. "We have also registered a case with the Delhi police," said Maity.

Tarun Sangha has been participating in the Delhi Super League since 1990. They used to hire players from across India as well as some players from abroad.

"This time we had hired players from West Bengal, Northeast, Haryana, Punjab as well as three international players from Ivory Coast and Liberya," said Maity.


Conclusion:The Tarun Sangha management committee has also send a legal notice to Clarence Carter.

Carter was earlier playing for a Mizoram based football club namely Dinthar Football Club. And before joining the Tarun Sangha football club Carter had also produced a no objection certificate from his previous football association in Mizoram.

Carter came to an agreement with Tarun Sangha football club earlier this year to play in Delhi Super League 2018-2019 for a costs of Rs 1,10,000.

and.
Last Updated : Apr 17, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.